पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में क्रिसमस पर्व की धूम मची है. हर तरफ जिंगल बेल के गाने बजते दिख रहे हैं. क्रिसमस को लेकर गिरिजाघरों को विशेष तौर पर सजाया गया है, जो काफी आकर्षित लग रहा है. क्रिसमस पर सिर्फ ईसाई धर्म के लोग नहीं बल्कि दूसरे धर्मों के लोगों ने भी चर्च पहुंच कर कैंडल जलाया और प्रभु यीशु से प्रार्थना की.
मसौढ़ी के गिरिजाघर में विशेष प्रार्थना: बता दें कि यीशु के जन्मदिन को लेकर मसौढ़ी के गिरिजाघर में सुबह से ही विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया है. जहां पर पुरोहित ने प्रभु से सभी को बुरी शक्तियों से बचाने की प्रार्थना की. प्रार्थना के बाद सभी ने जिंगल बेल के गानों पर खूब डांस किया. इस दौरान कैंडल जलाने के लिए लोगों की काफी भीड़ रही.
क्रिसमस के पीछे की मान्यता: कहा जाता है कि आज ही के दिन प्रभु यीशु का जन्म हुआ था. प्रभु यीशु गरीबों, असहायों की मदद के लिए धरती पर जन्म लिए थे. गिरिजाघर के फादर बासु ने बताया कि आज के दिन अपने सभी गुनाहों से माफी मांगने का दिन है. अपने आसपास बुरी शक्तियों को खत्म करने के लिए विशेष प्रार्थना करनी चाहिए. अगर जाने अनजाने कोई गलती हो जाए तो प्रभु को याद कर उनके नाम पर माता मरियम के सामने कैंडल जलाकर गुनाहों की माफी मांगनी चाहिए.
"अगर जाने-अनजाने आपसे कोई गलती हो जाए, तो आज के दिन प्रभु यीशु को याद कर उनके नाम पर माता मरियम के सामने एक कैंडल जलाकर गुनाहों की माफी मांगे. प्रभु यीशु गरीबों और असहायों की मदद के लिए ही धरती पर जन्म लिए थे. आज के दिन विशेष प्राथर्ना करने से सारी बुरी शक्तियां नष्ट हो जाती हैं."- फादर बासु
यह भी पढ़ें - एक तरफ क्रिसमस की धूम तो वैशाली में तुलसी की पूजा, महिलाओं ने अमर सुहाग की कामना की