पटना: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) की बिहार में शुरुआत हो चुकी है. भाजपा दफ्तर में इस दौरान उत्सवी माहौल देखने को मिला. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने योजना की विधिवत शुरुआत की.
यह भी पढे़ं- बिहार में मुफ्त में अनाज बांटेगी सरकार, पौने दो करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा
इस दौरान पार्टी दफ्तर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. ढोल बाजे के साथ योजना की विधिवत शुरुआत की गई है. इस दौरान महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने नेताओं का स्वागत किया.
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर योजना की शुरुआत की गई है. गरीबों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की गई है. इसके तहत थैले में गरीबों को पांच पांच किलो अनाज वितरित किया जा रहा है.- राकेश कुमार सिंह, भाजपा नेता
बीजेपी (BJP) अब थैले के जरिए बिहार के निर्धन परिवारों के घरों पर दस्तक देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) की तस्वीर लगे थैले को बीजेपी ने अब गरीबों के बीच बांटना शुरू कर दिया है. बीजेपी का इसके पीछे तर्क है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाली राशन को घरों तक लाने में कई लोगों को दिक्कत हो रही है. यह थैला इस परेशानी से लोगों को निजात देगा.
बीजेपी के एक नेता की मानें तो पार्टी कम से कम 50 लाख घरों तक इस थैले के जरिए पहुंचने की योजना बनाई है. इसके जरिए बीजेपी यह भी बताने की कोशिश करेगी कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक महीने मिलने वाला पांच किलोग्राम मुफ्त अनाज केंद्र सरकार द्वारा दिया जा रहा है. इस अभियान के तहत केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को भी घर-घर जाकर बताया जाएगा.
बीजेपी का यह अभियान 14 जुलाई से शुरू हुआ था. उसके बाद आज 16 अगस्त से 21 अगस्त तक सभी जिला मुख्यालयों में इस थैले का वितरण किया जाना है. इस अभियान के तहत कम से कम 50 लाख परिवार को एक-एक थैला दिया जाएगा. इसको लेकर राज्य के सभी सांसद, विधायक और विधान पार्षद को एक टागरेट दिया गया है. इस अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पार्टी के कई पदाधिकारियों को जिम्मदारी दी गई है.
थैले पर प्रधानमंत्री की तस्वीर है, स्थानीय सांसद, विधायक इसपर अपनी तस्वीर भी लगा सकेंगे. इसके लिए कई जिलों में पूरी तैयारी कर ली गई है. इस थैले में पार्टी के चुनाव चिह्न की तस्वीर और योजना का नाम भी लिखा गया है. इसके जरिये लोगों को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा.
बिहार सरकार द्वारा पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगा हुआ है. बिहार सरकार ने प्लास्टिक की जगह कपड़े या जूट के थैले का प्रयोग करने को लेकर राज्य में प्रचार प्रसार करते रही है. बीजेपी जिस थैले को बांट रही है वह जूट से बनावाया गया है, जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में तैयारी पूरी कर ली है. इन दोनों नेताओं ने अपनी तस्वीर लगा थैला तैयार भी करवा लिया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम अतिरिक्त खाद्यान्न दिया जाता है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कोविड-19 महामारी के दौरान खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराती है.
यह भी पढे़ं- '3 लाख कार्ड धारकों को मिला मुफ्त अनाज, हड़ताल का कोई असर नहीं'
यह भी पढे़ं- कैमूर: राशन कार्ड धारियों को मुफ्त में मिलेगा अनाज, पारदर्शिता के लिए अधिकारियों की नियुक्ति