ETV Bharat / state

Bhojpuri Sawan Song: भोले बाबा के दर पर पावर स्टार पवन सिंह ने लगाई अर्जी, कहा - 'मजनुए के दुल्हा बनाई जी' - सॉन्ग मजनुए के दुल्हा बनाई जी

भोजपुर सिंगर और एक्टर पवन सिंह अपना नया सावन स्पेशल भोजपुरी गाना लेकर आ गए हैं. सॉन्ग 'मजनुए के दुल्हा बनाई जी' रिलीज होने के साथ ही खूब धूम मचा रहा है. इसे 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 3:15 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुर सम्राट पावर स्टार पवन सिंह का एक और सावन स्पेशल गाना मजनुए के दुल्हा बनाई जी रिलीज हो गया है.इस गाने के जरिए पवन सिंह ने बाबा भोलेनाथ से दो प्रेमियों को मिलाने की अर्जी लगा दी है. जिसके बाद से यह गाना तेजी से हर जगह वायरल हो रहा है. यह गाना जितना भोलेनाथ की भक्ति भाव से भरा है उतना ही इस गाने के धुन पर पवन सिंह, बेबी काजल के साथ झूमते नजर आ रहे हैं और बाबा को कह रहे हैं कि मजनुए के दुल्हा बनाई जी. यह गाना ए जे फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.

मजनुए के दुल्हा बनाई जी
मजनुए के दुल्हा बनाई जी

पढ़ें-Bhojpuri News: खेसारी और पवन सिंह के बीच झगड़ा खत्म, एक-दूसरे को लगाया गले.. फैंस बोले- 'इस पल का था वर्षों से इंतजार'

शिव भक्तों ने खूब सराहाः मजनुए के दुल्हा बनाई जी का कांसेप्ट बेहद अलग है, जिसे शिव भक्तों ने खूब सराहा है. इस गाने में पवन सिंह ने भोजपुरी सुरीली सुरों की मलिका शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है जो बेहद कर्णप्रिय और आकर्षक है. गाने को लेकर पवन सिंह ने कहा कि हर साल बाबा भोलेनाथ की पूजा के लिए सावन का महीना उचित माना गया है. कहा यह भी गया है कि इस माह में पूरी भक्ति भाव से महादेव का स्मरण करने वाले की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.खासकर कुंवारी लड़कियां वर के लिए सोमवारी का व्रत करती हैं तो हमने इस गाने के जरिए उन लड़कियों को चहेता वर मिले इसके लिए अर्जी दी है.

मजनुए के दुल्हा बनाई जी
मजनुए के दुल्हा बनाई जी

लोकगीत की तरह है गानाः पवन सिंह का मानना है की गाने का फ्लो लोकगीत की तरह है और यह किसी के भी जेहन में आसानी से उतर जाने वाला है. बताते चलें कि गाना मजनुए के दुल्हा बनाई जी पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. गीतकार शैलेश राज यादव और संगीत प्रियांशु सिंह हैं. वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं, निर्देशक रवि पंडित हैं. सहयोग रितिक सिंह एवं विक्की सिंह और संकल्पना दीपक सिंह का है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुर सम्राट पावर स्टार पवन सिंह का एक और सावन स्पेशल गाना मजनुए के दुल्हा बनाई जी रिलीज हो गया है.इस गाने के जरिए पवन सिंह ने बाबा भोलेनाथ से दो प्रेमियों को मिलाने की अर्जी लगा दी है. जिसके बाद से यह गाना तेजी से हर जगह वायरल हो रहा है. यह गाना जितना भोलेनाथ की भक्ति भाव से भरा है उतना ही इस गाने के धुन पर पवन सिंह, बेबी काजल के साथ झूमते नजर आ रहे हैं और बाबा को कह रहे हैं कि मजनुए के दुल्हा बनाई जी. यह गाना ए जे फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.

मजनुए के दुल्हा बनाई जी
मजनुए के दुल्हा बनाई जी

पढ़ें-Bhojpuri News: खेसारी और पवन सिंह के बीच झगड़ा खत्म, एक-दूसरे को लगाया गले.. फैंस बोले- 'इस पल का था वर्षों से इंतजार'

शिव भक्तों ने खूब सराहाः मजनुए के दुल्हा बनाई जी का कांसेप्ट बेहद अलग है, जिसे शिव भक्तों ने खूब सराहा है. इस गाने में पवन सिंह ने भोजपुरी सुरीली सुरों की मलिका शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है जो बेहद कर्णप्रिय और आकर्षक है. गाने को लेकर पवन सिंह ने कहा कि हर साल बाबा भोलेनाथ की पूजा के लिए सावन का महीना उचित माना गया है. कहा यह भी गया है कि इस माह में पूरी भक्ति भाव से महादेव का स्मरण करने वाले की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.खासकर कुंवारी लड़कियां वर के लिए सोमवारी का व्रत करती हैं तो हमने इस गाने के जरिए उन लड़कियों को चहेता वर मिले इसके लिए अर्जी दी है.

मजनुए के दुल्हा बनाई जी
मजनुए के दुल्हा बनाई जी

लोकगीत की तरह है गानाः पवन सिंह का मानना है की गाने का फ्लो लोकगीत की तरह है और यह किसी के भी जेहन में आसानी से उतर जाने वाला है. बताते चलें कि गाना मजनुए के दुल्हा बनाई जी पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. गीतकार शैलेश राज यादव और संगीत प्रियांशु सिंह हैं. वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं, निर्देशक रवि पंडित हैं. सहयोग रितिक सिंह एवं विक्की सिंह और संकल्पना दीपक सिंह का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.