ETV Bharat / state

गर्मी का मौसम आते ही मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी बढ़ी

राजधानी के कई चौक- चौराहों पर मिट्टी के बर्तनों की दुकान सज गयी है. बदलते दौर में मिट्टी के बर्तनों की मांग बहुत कम हो गई है. जिसके चलते कुम्हारों की आजीविका पर असर पड़ रहा है. नया दौर, नई पीढ़ी मटके से पानी पीना पसंद नहीं कर रही है.

patna
मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी बढ़ी
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 1:24 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 1:46 PM IST

पटना: गर्मी का मौसम शुरू होते ही राजधानी के चौक चौराहों पर मटका का बाजार सज गया है. लोग मिट्टी के घड़े को खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. लोगों का मानना है कि मटके के पानी से बीमारी कम होती है, मटके का पानी अच्छा होता है, ठंडा रहता है.

patna
मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी बढ़ी

ये भी पढ़ें.. किशनगंजः घर में आग लगने से एक की परिवार के 5 लोगों की मौत

150 रुपए से लेकर 300 रुपए घड़े की कीमत
एक दुकानदार ने बयाया कि पहले जितनी डिमांड थी, उसके मुकाबले में अब उतनी मात्रा में लोग घड़ा नहीं लेते हैं. बाजार में मिट्टी के बने घड़े 150 रुपए से लेकर 300 रुपए तक बिक रहे हैं. जिसमें नल लगा हुआ है. वहीं, 200 रुपये में साईज के अनुसार बिक रहा है.

ये भी पढ़ें..पटना: बैंकों के निजीकरण के विरोध में आज से दो दिवसीय हड़ताल शुरू

घर-घर में रहता था मिट्टी का घड़ा
पहले मिट्टी के घड़े हर घर में मिलते थे, गर्मी के दिनों में बाद में मिट्टी के घड़ों की जगह अमीरों के लिए फ्रिज बन गया, अब प्यास लगने पर हर कोई फ्रीज से बोतल निकाल कर पानी पी लेता है, लेकिन आज भी मध्यम और गरीब तबके के लोग मिट्टी के घड़े की खरीदारी गर्मी के दिन में अवश्य करते हैं. वैसे घड़ा इको फ्रैंडली होने के साथ मानव स्वास्थ्य के लिए भी काफी अनुकूल होता है.

पटना: गर्मी का मौसम शुरू होते ही राजधानी के चौक चौराहों पर मटका का बाजार सज गया है. लोग मिट्टी के घड़े को खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. लोगों का मानना है कि मटके के पानी से बीमारी कम होती है, मटके का पानी अच्छा होता है, ठंडा रहता है.

patna
मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी बढ़ी

ये भी पढ़ें.. किशनगंजः घर में आग लगने से एक की परिवार के 5 लोगों की मौत

150 रुपए से लेकर 300 रुपए घड़े की कीमत
एक दुकानदार ने बयाया कि पहले जितनी डिमांड थी, उसके मुकाबले में अब उतनी मात्रा में लोग घड़ा नहीं लेते हैं. बाजार में मिट्टी के बने घड़े 150 रुपए से लेकर 300 रुपए तक बिक रहे हैं. जिसमें नल लगा हुआ है. वहीं, 200 रुपये में साईज के अनुसार बिक रहा है.

ये भी पढ़ें..पटना: बैंकों के निजीकरण के विरोध में आज से दो दिवसीय हड़ताल शुरू

घर-घर में रहता था मिट्टी का घड़ा
पहले मिट्टी के घड़े हर घर में मिलते थे, गर्मी के दिनों में बाद में मिट्टी के घड़ों की जगह अमीरों के लिए फ्रिज बन गया, अब प्यास लगने पर हर कोई फ्रीज से बोतल निकाल कर पानी पी लेता है, लेकिन आज भी मध्यम और गरीब तबके के लोग मिट्टी के घड़े की खरीदारी गर्मी के दिन में अवश्य करते हैं. वैसे घड़ा इको फ्रैंडली होने के साथ मानव स्वास्थ्य के लिए भी काफी अनुकूल होता है.

Last Updated : Mar 15, 2021, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.