ETV Bharat / state

डाकिया करेंगे शाही लीची की होम डिलीवरी, आप घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर

author img

By

Published : May 22, 2020, 9:08 PM IST

लॉकडाउन के दौरान लोग मौसमी फलों का स्वाद ले सकें. इसके लिए उद्यान निदेशालय होम डिलीवरी शुरू कर रहा है. फलों के लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.

बिहार की लीची
बिहार की लीची

मुजफ्फरपुर: कोरोना के कारण लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान आप घर बैठे भी मुजफ्फरपुर की शाही लीची और भागलपुर के जर्दालु आम का स्वाद चख सकेंगे. इसके लिए बिहार कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय ने बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के इन स्वादिष्ट फलों को आपके घरों तक पहुंचाने की सुविधा शुरू की है.

कृषि विभाग अब बागों में ताजा पके जदार्लू आम और शाही लीची की 'होम डिलीवरी' कराएगा. इसके लिए अलग से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. शर्त यह है कि लीची के लिए कम से कम दो और आम के लिए पांच किलोग्राम का ऑर्डर देना होगा.

तीन शहरों में होम 'डिलीवरी'
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि कोरोना संकट काल में लोगों को लीची और आम खरीदने में परेशानी हो रही है, इस कारण लोगों और किसानों के हित में यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा, 'फिलहाल यह सुविधा तीन शहरों मुजफ्फरपुर, पटना और भागलपुर के शहरी क्षेत्र में ही प्रभावी होगी. प्रयोग सफल रहा तो अगले मौसम से हर जिले में यह सुविधा दी जाएगी. दोनों फलों को जीआई टैग प्राप्त है.'

  • केंद्र सरकार की मखाना ब्रांडिंग की घोषणा मिथिलांचल के लिए बड़ी सौगात- वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार
    https://t.co/gi0hTqyU7D

    — ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) May 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जदार्लू आम के लिए भी ऑनलाइन ऑर्डर
उन्होंने बताया कि आम लोग मुजफ्फरपुर की शाही लीची के लिए 25 मई से 15 जून तक तथा भागलपुर के जदार्लू आम के लिए एक जून से 20 जून तक उद्यान निदेशालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

डाकिया करेंगे होम डिलीवरी
उद्यान निदेशालय की ओर से शाही लीची एवं जदार्लू आम की ऑनलाइन बिक्री के लिए डाक विभाग के माध्यम से ग्राहक के घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. बंद के कारण लीची की बिक्री को लेकर राज्य बागवानी मिशन, पटना ने डाकघर के साथ करार किया है. कृषि मंत्री ने बताया कि घर तक पहुंचाने में आए खर्च का वहन संबंधित उत्पादक संगठन द्वारा किया जाएगा. वेबसाइट पर ऑर्डर करने के 24 घंटे के भीतर आपके घरों तक लीची पहुंचा दी जाएगी. होम डिलीवरी के बाद उपभोक्ता डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे.

25 मई के बाद लीची की तुड़ाई होगी शुरू
कृषि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 25 मई के बाद लीची की बड़े पैमाने पर तुड़ाई शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही होम डिलीवरी के लिए ऑनलाइन ऑर्डर लिए जाने लगेंगे. उन्होंने स्वीकार किया कि इस वर्ष बंद के काराण बाहर के व्यापारियों या ठेकेदारों के नहीं आने के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन लीची के अन्य प्रदेशों में भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है.

जदार्लू आम की भी होम डिलीवरी
किसान और कारोबारियों को वाहनों का परमिट जारी किया जा रहा है. उन्होंने बताया, 'हमारा मकसद उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराना है. इसके बाद एक जून से जदार्लू आम की भी होम डिलीवरी की तैयारी है.'

किसानों को और सुविधा एवं राहत देने की अपील
राज्य के सबसे बड़े लीची उत्पादक किसान भोलानाथ झा ने कहा कि इस वर्ष लीची के मूल्यों में मामूली वृद्धि देखी जा रही है, लेकिन बाहरी खरीदारों के नहीं आने के कारण किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाया है. उन्होंने सरकार की इस पहल की सराहना की है, लेकिन लीची के किसानों को और सुविधा एवं राहत देने की अपील भी की है.

मुजफ्फरपुर: कोरोना के कारण लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान आप घर बैठे भी मुजफ्फरपुर की शाही लीची और भागलपुर के जर्दालु आम का स्वाद चख सकेंगे. इसके लिए बिहार कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय ने बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के इन स्वादिष्ट फलों को आपके घरों तक पहुंचाने की सुविधा शुरू की है.

कृषि विभाग अब बागों में ताजा पके जदार्लू आम और शाही लीची की 'होम डिलीवरी' कराएगा. इसके लिए अलग से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. शर्त यह है कि लीची के लिए कम से कम दो और आम के लिए पांच किलोग्राम का ऑर्डर देना होगा.

तीन शहरों में होम 'डिलीवरी'
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि कोरोना संकट काल में लोगों को लीची और आम खरीदने में परेशानी हो रही है, इस कारण लोगों और किसानों के हित में यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा, 'फिलहाल यह सुविधा तीन शहरों मुजफ्फरपुर, पटना और भागलपुर के शहरी क्षेत्र में ही प्रभावी होगी. प्रयोग सफल रहा तो अगले मौसम से हर जिले में यह सुविधा दी जाएगी. दोनों फलों को जीआई टैग प्राप्त है.'

  • केंद्र सरकार की मखाना ब्रांडिंग की घोषणा मिथिलांचल के लिए बड़ी सौगात- वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार
    https://t.co/gi0hTqyU7D

    — ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) May 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जदार्लू आम के लिए भी ऑनलाइन ऑर्डर
उन्होंने बताया कि आम लोग मुजफ्फरपुर की शाही लीची के लिए 25 मई से 15 जून तक तथा भागलपुर के जदार्लू आम के लिए एक जून से 20 जून तक उद्यान निदेशालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

डाकिया करेंगे होम डिलीवरी
उद्यान निदेशालय की ओर से शाही लीची एवं जदार्लू आम की ऑनलाइन बिक्री के लिए डाक विभाग के माध्यम से ग्राहक के घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. बंद के कारण लीची की बिक्री को लेकर राज्य बागवानी मिशन, पटना ने डाकघर के साथ करार किया है. कृषि मंत्री ने बताया कि घर तक पहुंचाने में आए खर्च का वहन संबंधित उत्पादक संगठन द्वारा किया जाएगा. वेबसाइट पर ऑर्डर करने के 24 घंटे के भीतर आपके घरों तक लीची पहुंचा दी जाएगी. होम डिलीवरी के बाद उपभोक्ता डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे.

25 मई के बाद लीची की तुड़ाई होगी शुरू
कृषि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 25 मई के बाद लीची की बड़े पैमाने पर तुड़ाई शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही होम डिलीवरी के लिए ऑनलाइन ऑर्डर लिए जाने लगेंगे. उन्होंने स्वीकार किया कि इस वर्ष बंद के काराण बाहर के व्यापारियों या ठेकेदारों के नहीं आने के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन लीची के अन्य प्रदेशों में भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है.

जदार्लू आम की भी होम डिलीवरी
किसान और कारोबारियों को वाहनों का परमिट जारी किया जा रहा है. उन्होंने बताया, 'हमारा मकसद उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराना है. इसके बाद एक जून से जदार्लू आम की भी होम डिलीवरी की तैयारी है.'

किसानों को और सुविधा एवं राहत देने की अपील
राज्य के सबसे बड़े लीची उत्पादक किसान भोलानाथ झा ने कहा कि इस वर्ष लीची के मूल्यों में मामूली वृद्धि देखी जा रही है, लेकिन बाहरी खरीदारों के नहीं आने के कारण किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाया है. उन्होंने सरकार की इस पहल की सराहना की है, लेकिन लीची के किसानों को और सुविधा एवं राहत देने की अपील भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.