पटना: बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री का बिहार आगमन राजनीतिक मुद्दा बन गया है. पहले बिहार सरकार के वन एवम पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने बागेश्वर बाबा को पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं देने की बात कही थी. फिर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ऐसे बाबाओं को जेल भेजने की बात कही थी. अब बागेश्वर बाबा के समर्थन में पोस्टर वार शुरू हो गया है. बाबा के समर्थन में "स्वर्ण क्रांति दल" के नेता कृष्ण कुमार कल्लू ने तेज प्रताप यादव को सद्बुद्धि आने की बात कही तो वही जगदानंद सिंह को इस्लाम कबूल कर पाकिस्तान चले जाने की सलाह दी.
पढ़ें- Bageshwar Baba : 'जेल में होने चाहिए बागेश्वर बाबा जैसे संत'.. जगदानंद सिंह
'पाकिस्तान चले जाएं जगदानंद सिंह': बिहार में 13 मई से 17 में तक पटना के नौबतपुर में बागेश्वर धाम बाबा का कार्यक्रम होना है. जब से उनके कार्यक्रम की घोषणा हुई है तभी से धीरेंद्र शास्त्री का राजनीतिक विरोध होना शुरू हो गया है. महागठबंधन के नेता बाबा के विरोध में है तो वहीं बीजेपी व आम जनता बाबा के बिहार आगमन के समर्थन में खड़े हैं. इनकम टैक्स गोलंबर पर "स्वर्ण क्रांति दल" के नेता कृष्ण कुमार कल्लू ने एक पोस्टर लगाया है. पोस्टर में लिखा हुआ है कि "रोक सको तो रोक लो." कृष्ण कुमार ने कहा कि तेज प्रताप यादव बाबा का विरोध कर रहे हैं. उनके खिलाफ सेना तैयार कर रहे हैं और एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने की धमकी दे रहे हैं. वहीं उन्होंने जगदानंद सिंह पर भी निशाना साधा.
"तेज प्रताप जी आप खुद सनातनी हैं और भगवान में आस्था रखते हैं फिर इस तरह के बयान क्यों? स्वर्ण क्रांति दल के नेता ने कहा की भगवान जल्द ही तेज प्रताप यादव को सद्बुद्धि देंगे. जगदानंद सिंह सार्वजनिक तौर पर एलान कर दें कि उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया है तो मैं उन्हें टिकट करवा कर पाकिस्तान भेज दूंगा."-कृष्ण कुमार कल्लू, नेता, स्वर्ण क्रांति दल