पटना: जंक्शन पर कुलियों के विश्राम गृह में गंदगी और पंखों की खराबी की समस्या कई दिनों से है. समस्या को लेकर कुछ दिन पहले कुलियों ने स्टेशन निदेशक को आवेदन दिया था. लेकिन हफ्तेभर बाद भी कोई काम नहीं हुआ. वहीं निदेशक निलेश कुमार ने व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई है.
2 दिनों के अंदर सुधार का दिया आश्वासन
कुलियों के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य संजीव कुमार पासवान ने बताया कि जो पानी का कनेक्शन है, वह 50 साल पुराना है. उन्होंने स्टेशन डायरेक्टर से अनुरोध किया है, कि पानी का नया कनेक्शन लगाया जाए. जिससे कुलियों को कोई समस्या न हो. संजीव कुमार ने कहा कि वह ज्ञापन लेकर स्टेशन डायरेक्टर के पास गए थे. उन्होंने 2 दिनों के अंदर सुधार करने का आश्वासन दिया है.
![Porters submitted gyaapan to the director](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4090246_-image.jpg)
मांगे पूरी नहीं होने पर फिर होगा आंदोलन
कुली संजीव कुमार पासवान ने कहा कि स्टेशन निदेशक से आश्वासन मिलने के बाद सभी कुली फिर से अपने काम में लग गए हैं. उन्होंने कहा कि दो-तीन दिनों तक हमारी समस्याओं का निदान नहीं होता, तो आगे फिर से आंदोलन करेंगे.
ईटीवी भारत को दी जानकारी
इसके पहले 31 जुलाई को कुलियों ने स्टेशन डायरेक्टर को अपनी समस्याओं से जुड़ा आवेदन सौंपा था. ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में स्टेशन निदेशक नीलेश कुमार ने कहा कि विश्रामगृह की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती है, तो वो व्यवस्था देख रहे कर्मचारियों पर कार्रवाई करेंगे.