पटना: पॉलिटेक्निक छात्रों ने सोमवार को बिहार तकनीकी सेवा आयोग के खिलाफ मोर्चा खोला. सत्र 2016-19 के छात्रों ने बीटीएससी कार्यालय का घेराव किया. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि जो वैकेंसी निकली है उसमें उन्हें आवेदन नहीं करने दिया जा रहा है. आवेदन की मांग को लेकर स्टूडेंटस सड़क पर उतरे हैं.
छात्रों का आरोप है कि सीनियर के दबाव में सरकार उन्हें फॉर्म भरने नहीं दे रही है. बता दें कि इसी महीने बीपीएससी की ओर से 6000 सीट जूनियर इंजीनियर का निकाला गया है. लेकिन, जो वैकेंसी है उसमें 2016-19 के सेशन वाले छात्रों को फॉर्म नहीं भरने दिया जा रहा है.
![Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4382867_hgkg.jpg)
कार्यालय के बाहर धरना
इसको लेकर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. गुस्साए छात्रों का कहना है कि जब वह फॉर्म निकलने से पहले पास आउट हो गए हैं तो उनके साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है? जब नौकरी के लिए आवेदन ही नहीं करने दिया जा रहा है तो डिग्री लेकर क्या करेंगे?
![Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4382867_tmg.jpg)
'सरकार अपना रही दोहरी नीति'
छात्रों का कहना है कि इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों से भी बात करने की कोशिश की थी. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए वह धरने पर बैठे हैं. अगर यहां भी सुनवाई नहीं हुई तो वह कोर्ट जाऐंगे. जूनियर इंजीनियर के छात्र अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दोहरे नीति का आरोप लगा रहे हैं.
![Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4382867_collage.jpg)