ETV Bharat / state

लॉकडाउन का फायदा: पटना की हवा हुई शुद्ध, प्रदूषण का स्तर डेंजर जोन से पहुंचा मॉडरेट - वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक

कुछ महीने पहले तक बिहार के लोग प्रदूषण के चलते परेशान थे और पटना सबसे प्रदूषित शहरों की श्रेणी में पहुंच गया था, लेकिन लॉकडाउन ने जहां आम लोगों को राहत दी. वहीं, पेड़-पौधे और पशु-पक्षी सबको अठखेलियां करने का मौका मिल गया.

patna
patna
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Apr 22, 2020, 8:57 PM IST

पटनाः बिहार में लॉकडाउन से आम लोग भले ही परेशान हैं. लेकिन राजधानी पटना के लिए लॉकडाउन संजीवनी की तरह साबित हुई है. बिहार के तमाम शहरों में प्रदूषण निचले स्तर पर है. ऐसे में सामान्य स्थिति में भी पर्यावरण संकट से उबरने के लिए सप्ताह में 2 दिन लॉकडाउन करने की मांग उठने लगी है.

राजधानी पटना डेंजर जोन से निकलकर हुआ मॉडरेट
कुछ महीने पहले तक बिहार के लोग प्रदूषण के चलते परेशान थे और पटना सबसे प्रदूषित शहरों की श्रेणी में पहुंच गया था. लेकिन लॉकडाउन ने जहां आम लोगों को राहत दी. वहीं, पेड़-पौधे पशु पक्षी सबको अठखेलियां करने का मौका मिल गया. राजधानी पटना में प्रदूषण का स्तर पहले से काफी कम हो गया है. जिससे ये डेंजर जोन से निकलकर मॉडरेट हो गया है.

लॉकडाउन का फायदा

16 मार्च से 31 मार्च तक का विभिन्न शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स

DatePatnagayamuzaffarpur
1613811794
171677695
1816457109
1917089
2013488
21239158228
22122119107
23112126241
24112144250
2596136273
2611275275
27498180
285488256
2956111176
3056114153
3180144

प्रदूषण की वजह से हुई मौत
बिहार के गया और मुजफ्फरपुर में प्रदूषण की वजह से 2000 से लेकर 2017 के बीच औसतन 710 से 531 मौतें हुई. पटना स्थित एनवायरमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट के रिसर्च के मुताबिक साल 2017 में प्रदूषण की वजह से बिहार में 91458 लोगों की मौत हुई. इनमें से 14929 छोटे बच्चे थे, जिनकी उम्र 5 साल से कम थी.

patna
आंकड़े

वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक
राजधानी पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह में 500 तक पहुंच गया था. लेकिन लॉकडाउन होने के बाद पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स का औसत 120 है. दीपावली के आसपास वायु प्रदूषण का स्तर सबसे खतरनाक हो जाता है.

  • एक नजर डालते हैं एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों पर
    28 अक्टूबर- 334, बहुत खराब
  • 29 अक्टूबर- 365 बहुत खराब
  • 30 अक्टूबर- 359 बहुत खराब
  • 1 नवंबर- 357 बहुत खराब
  • 2 नवंबर- 428 कष्टप्रद और घातक

पटना में पीएम 2.5 का स्तर आमतौर पर खतरनाक स्तर पर देखा गया है. नवंबर के पहले सप्ताह में पीएम 2.5 का स्तर 288 माइक्रोग्राम था. जो पिछले साल के मुकाबले 140 माइक्रोग्राम अधिक था. प्रदूषण विभाग के मुताबिक पीएम 2.5 लॉकडाउन से पहले औसतन 250 हुआ करता था. लेकिन लॉक डाउन के बाद आंकड़ा 100 से 110 के बीच हो गया.

patna
लॉक डाउन में खाली रोड

सप्ताह में 2 दिन लॉक डाउन
बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन अशोक घोष ने कहा कि लॉकडाउन के बाद पटना में प्रदूषण का स्तर अपने आप में आश्चर्यजनक है. मुजफ्फरपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा है और राजधानी पटना का मॉडरेट है जो राजधानीवासियों के लिए खुशखबरी है. प्रदूषण नहीं होने की वजह से आकाश बिल्कुल साफ है. पक्षियों की चहचहाहट सुनाई देने लगी है और पेड़ पौधों पर भी इसका असर साफ देखा जा सकता है. अशोक घोष ने कहा कि हम सरकार के सामने सप्ताह में 2 दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का प्रस्ताव रखेंगे.

patna
बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन अशोक घोष

भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम
पर्यावरणविद रंजीव ने बताया कि कार्बन उत्सर्जन की वजह से पटना प्रदूषित शहरों में से एक है. बिहार में मानव जनित प्रदूषण है. अगर हम अभी नहीं संभले तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

इम्यूनिटी पावर में हुई वृद्धि
राजवंशी नगर हॉस्पिटल के निदेशक सुभाष चंद्रा ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से हम शुद्ध ऑक्सीजन ले पा रहे हैं. जिससे अस्थमा के रोगी, हृदय रोग की समस्या और एलर्जी से ग्रसित लोगों को काफी राहत मिली है. साथ ही लोगों के इम्यूनिटी पावर में भी वृद्धि हुई है.

पटनाः बिहार में लॉकडाउन से आम लोग भले ही परेशान हैं. लेकिन राजधानी पटना के लिए लॉकडाउन संजीवनी की तरह साबित हुई है. बिहार के तमाम शहरों में प्रदूषण निचले स्तर पर है. ऐसे में सामान्य स्थिति में भी पर्यावरण संकट से उबरने के लिए सप्ताह में 2 दिन लॉकडाउन करने की मांग उठने लगी है.

राजधानी पटना डेंजर जोन से निकलकर हुआ मॉडरेट
कुछ महीने पहले तक बिहार के लोग प्रदूषण के चलते परेशान थे और पटना सबसे प्रदूषित शहरों की श्रेणी में पहुंच गया था. लेकिन लॉकडाउन ने जहां आम लोगों को राहत दी. वहीं, पेड़-पौधे पशु पक्षी सबको अठखेलियां करने का मौका मिल गया. राजधानी पटना में प्रदूषण का स्तर पहले से काफी कम हो गया है. जिससे ये डेंजर जोन से निकलकर मॉडरेट हो गया है.

लॉकडाउन का फायदा

16 मार्च से 31 मार्च तक का विभिन्न शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स

DatePatnagayamuzaffarpur
1613811794
171677695
1816457109
1917089
2013488
21239158228
22122119107
23112126241
24112144250
2596136273
2611275275
27498180
285488256
2956111176
3056114153
3180144

प्रदूषण की वजह से हुई मौत
बिहार के गया और मुजफ्फरपुर में प्रदूषण की वजह से 2000 से लेकर 2017 के बीच औसतन 710 से 531 मौतें हुई. पटना स्थित एनवायरमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट के रिसर्च के मुताबिक साल 2017 में प्रदूषण की वजह से बिहार में 91458 लोगों की मौत हुई. इनमें से 14929 छोटे बच्चे थे, जिनकी उम्र 5 साल से कम थी.

patna
आंकड़े

वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक
राजधानी पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह में 500 तक पहुंच गया था. लेकिन लॉकडाउन होने के बाद पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स का औसत 120 है. दीपावली के आसपास वायु प्रदूषण का स्तर सबसे खतरनाक हो जाता है.

  • एक नजर डालते हैं एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों पर
    28 अक्टूबर- 334, बहुत खराब
  • 29 अक्टूबर- 365 बहुत खराब
  • 30 अक्टूबर- 359 बहुत खराब
  • 1 नवंबर- 357 बहुत खराब
  • 2 नवंबर- 428 कष्टप्रद और घातक

पटना में पीएम 2.5 का स्तर आमतौर पर खतरनाक स्तर पर देखा गया है. नवंबर के पहले सप्ताह में पीएम 2.5 का स्तर 288 माइक्रोग्राम था. जो पिछले साल के मुकाबले 140 माइक्रोग्राम अधिक था. प्रदूषण विभाग के मुताबिक पीएम 2.5 लॉकडाउन से पहले औसतन 250 हुआ करता था. लेकिन लॉक डाउन के बाद आंकड़ा 100 से 110 के बीच हो गया.

patna
लॉक डाउन में खाली रोड

सप्ताह में 2 दिन लॉक डाउन
बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन अशोक घोष ने कहा कि लॉकडाउन के बाद पटना में प्रदूषण का स्तर अपने आप में आश्चर्यजनक है. मुजफ्फरपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा है और राजधानी पटना का मॉडरेट है जो राजधानीवासियों के लिए खुशखबरी है. प्रदूषण नहीं होने की वजह से आकाश बिल्कुल साफ है. पक्षियों की चहचहाहट सुनाई देने लगी है और पेड़ पौधों पर भी इसका असर साफ देखा जा सकता है. अशोक घोष ने कहा कि हम सरकार के सामने सप्ताह में 2 दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का प्रस्ताव रखेंगे.

patna
बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन अशोक घोष

भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम
पर्यावरणविद रंजीव ने बताया कि कार्बन उत्सर्जन की वजह से पटना प्रदूषित शहरों में से एक है. बिहार में मानव जनित प्रदूषण है. अगर हम अभी नहीं संभले तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

इम्यूनिटी पावर में हुई वृद्धि
राजवंशी नगर हॉस्पिटल के निदेशक सुभाष चंद्रा ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से हम शुद्ध ऑक्सीजन ले पा रहे हैं. जिससे अस्थमा के रोगी, हृदय रोग की समस्या और एलर्जी से ग्रसित लोगों को काफी राहत मिली है. साथ ही लोगों के इम्यूनिटी पावर में भी वृद्धि हुई है.

Last Updated : Apr 22, 2020, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.