ETV Bharat / state

पटना: सड़क हादसा में मतदानकर्मी घायल, PMCH रेफर - पटना समाचार

जिले से एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. मतदानकेन्द्र जाने के दौरान एक मतदानकर्मी सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे मतदानकर्मी का पैर टूट गया है.

polling workers injured in road accident
मतदानकर्मी घायल
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 7:03 AM IST

Updated : Oct 28, 2020, 11:31 AM IST

पटना: जिले में एक मतदानकर्मी मतदानकेन्द्र पर जाने के दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायल मतदानकर्मी को दुल्हिनबाजार में प्राथमिक इलाज के बाद एमसीएच रेफर कर दिया गया है.

मतदानकर्मी घायल
पटना जिला के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में कल 28 अक्टूबर को चुनाव होनी है. वहीं बंशी धारी उच्च विद्यालय भरतपुरा ईवीएम सेंटर से दुल्हिनबाजार प्रखंड के मतदानकेन्द्र संख्या-7 जो उर्दू प्राथमिक विद्यालय काब में अवस्थित है. वहीं बाइक से मतदानकर्मी मतदानकेन्द्र पर जा रहे थे. इसी बीच मतदानकेन्द्र पहुंचने से पहले अनियंत्रित होकर बाइक पलट गई, जिसके कारण मतदानकर्मी गम्भीर घायल हो गए. इस घटना के बाद घायल को पीएचसी चिकित्सा प्रभारी ने एम्बुलेंस भेजकर अस्पताल लाया. वहीं प्राथमिक इलाज के बाद घायल को पीएमसीएच भेज दिया गया.

हादसे में टूटा पैर
चुनावकर्मी पटना एक्जेविशन रोड अवस्थित पंजाब नेशनल बैंक में कर्मी है, जिनका नाम संजय कुमार है. घायल मतदानकर्मी संजय कुमार ने बताया कि मतदानकेन्द्र के चापाकल पर पैर फिसलने के कारण उनका पैर टूट गया. उन्होंने बताया कि पटना एक्जेविशन रोड पंजाब नेशनल बैक शाखा में कार्यरत हैं.

पटना: जिले में एक मतदानकर्मी मतदानकेन्द्र पर जाने के दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायल मतदानकर्मी को दुल्हिनबाजार में प्राथमिक इलाज के बाद एमसीएच रेफर कर दिया गया है.

मतदानकर्मी घायल
पटना जिला के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में कल 28 अक्टूबर को चुनाव होनी है. वहीं बंशी धारी उच्च विद्यालय भरतपुरा ईवीएम सेंटर से दुल्हिनबाजार प्रखंड के मतदानकेन्द्र संख्या-7 जो उर्दू प्राथमिक विद्यालय काब में अवस्थित है. वहीं बाइक से मतदानकर्मी मतदानकेन्द्र पर जा रहे थे. इसी बीच मतदानकेन्द्र पहुंचने से पहले अनियंत्रित होकर बाइक पलट गई, जिसके कारण मतदानकर्मी गम्भीर घायल हो गए. इस घटना के बाद घायल को पीएचसी चिकित्सा प्रभारी ने एम्बुलेंस भेजकर अस्पताल लाया. वहीं प्राथमिक इलाज के बाद घायल को पीएमसीएच भेज दिया गया.

हादसे में टूटा पैर
चुनावकर्मी पटना एक्जेविशन रोड अवस्थित पंजाब नेशनल बैंक में कर्मी है, जिनका नाम संजय कुमार है. घायल मतदानकर्मी संजय कुमार ने बताया कि मतदानकेन्द्र के चापाकल पर पैर फिसलने के कारण उनका पैर टूट गया. उन्होंने बताया कि पटना एक्जेविशन रोड पंजाब नेशनल बैक शाखा में कार्यरत हैं.

Last Updated : Oct 28, 2020, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.