पटनाः संपूर्ण क्रांति दिवस 5 जून को महागठबंधन नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड (Report Card of Nitish Government) पेश करेगी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम चाहते हैं कि विपक्ष नीतीश सरकार की विफलता को गिनाने के लिए एक प्लेटफार्म पर आए और कांग्रेस और वीआईपी भी अगर हमारे साथ आना चाहती है तो निश्चित तौर पर हम उनका स्वागत करेंगे. इसको लेकर कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है.
यह भी पढ़ें- बिहार सरकार की विफलताओं का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे तेजस्वी, JDU ने किया हमला
'कांग्रेस पार्टी अकेले ही बिहार में वर्तमान सरकार की विफलताओं को उजागर कर रही है. सदन से लेकर सड़क तक लोगों के बीच जाकर नीतीश सरकार की नाकामी अभी भी गिनाने का काम कर रही है. रही बात महागठबंधन की, तो महागठबंधन को हम लोगों ने नहीं तोड़ा था. सबसे पहले तेजस्वी यादव ने ही उपचुनाव के दौरान कांग्रेस का साथ छोड़ा था. कहीं से भी कांग्रेस ने महागठबंधन का साथ छोड़ने का काम नहीं किया था. अभी बिहार में कोई महागठबंधन नहीं है. जहां तक रिपोर्ट कार्ड पेश करने के दौरान कांग्रेस के शामिल होने की बात है, तो यह निर्णय कांग्रेस के बिहार प्रभारी करेंगे कि कांग्रेस ऐसे मुद्दे में राष्ट्रीय जनता दल का साथ देती है या नहीं.' -प्रेमचंद्र मिश्र, विधान पार्षद, कांग्रेस
कांग्रेस अपने दम पर लड़ रही है चुनावः प्रेमचंद्र मिश्र ने साफ-साफ कहा कि फिलहाल कांग्रेस अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है. लगातार नीतीश सरकार की नीति का विरोध कर रही है. आगे क्या होगा, यह कहा नहीं जा सकता है, लेकिन इतना जरूर कर सकते हैं कि बिहार में महागठबंधन नहीं है और कांग्रेस अभी भी राजद के साथ नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक राष्ट्रीय जनता दल के किसी बड़े नेता ने कांग्रेस से इस मुद्दे पर संपर्क भी नहीं किया है. इसीलिए हम इतना जरूर कह सकते हैं कि तेजस्वी यादव महागठबंधन को लेकर सिर्फ और सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं. फिलहाल कांग्रेस अकेले दम पर ही बिहार में संगठन को मजबूत करने और सरकार की विफलताओं को गिनाने का काम कर रही है.
राजद ने किया पलटवारः एनडीए सरकार के खिलाफ रिपोर्ट कार्ड जारी करने के बयान पर बिहार में सियासी बयानबाजी का दौर जारी हो गया है. तेजस्वी के बयान के बाद जदयू के दो मंत्रियों ने राजद को अपने शासनकाल के रिपोर्ट कार्ड को जारी करने की बात कह दी. इसपर राजद ने पलटवार किया है. राजद के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु ने बुधवार को कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को यह भी जानकारी नहीं है कि रिपोर्ट कार्ड को कौन जारी करता है.
'एनडीए पिछले 16 सालों से सत्ता में है. अगर विपक्ष के नाते रिपोर्ट जारी करना होगा, तो हम अपनी भूमिका को निभाएंगे, लेकिन 16 साल से जो सत्ता में हैं, पहले वो अपनी रिपोर्ट कार्ड सार्वजनिक करें. हमारी रिपोर्ट कार्ड में बिहार के खराब लॉ एंड ऑर्डर का जिक्र होगा. मंगलवार को जहानाबाद व मसौढ़ी में दो लोगों की हत्या कर दी गई. कानून व्यवस्था पर विपक्ष जनता के साथ है. शराबबंदी के नाम पर उन्होंने कहा कि आज राज्य में लाखों लोग जेल में बंद हैं. नौजवानों को जॉब नहीं मिल रही है. इनके शासन में शिक्षकों को पीटा जा रहा है.' -अनिल कुमार साधु, प्रदेश अध्यक्ष, एससी एसटी प्रकोष्ठ राजद
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP