ETV Bharat / state

JDU ने BJP के सुर में सुर मिलाया, कहा- बिहार में PFI पर लगे बैन - ETV Bihar News

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार में PFI पर बैन लगाने की बात क्या कही, राजनीति उफान मारने लगी है. विपक्ष के नेता सरकार से सवाल पूछने लगे हैं. हालांकि जेडीयू के नेता सुशील मोदी के बयान से इत्तेफाक रखते नजर आ रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Ban On PFI In Bihar
Ban On PFI In Bihar
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 5:59 PM IST

पटना : बिहार में पीएफआई (PFI In Bihar) की संदिग्ध गतिविधियों के खुलासे के बाद हड़कंप मच गया है. भाजपा ने पीएफआई को बिहार में प्रतिबंधित करने की मांग की है तो विपक्ष की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को कटघरे में खड़ा किया गया है. इसको लेकर तमाम तल के नेता अपनी-अपनी ओर से प्रतिक्रिया देने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें - आतंकवादी संगठन PFI पर बैन लगाए बिहार सरकार: सुशील मोदी



पीएफआई पर प्रतिबंध को लेकर संग्राम : जिस प्रकार से संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई है, उससे ऐसा लग रहा है जैसे बिहार में पीएफआई लंबे समय से देश विरोधी एजेंडे को मूर्त रूप देने में लगा था. खुलासे के बाद से बिहार में हड़कंप मचा है. भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में पीएफआई को प्रतिबंधित करने की मांग की है. जदयू भी भाजपा के समर्थन में दिख रही है. भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. सुशील मोदी की मांग पर बिहार में सियासी संग्राम है.


विपक्ष ने आरएसएस पर साधा निशाना : पीएफआई को प्रतिबंधित करने के मामले में राजद ने भाजपा के मंसूबे पर सवाल खड़े किए हैं. राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि भाजपा सरकार में है और 17 साल से पार्टी के नेता क्या कर रहे हैं पार्टी नेताओं को यह बताना चाहिए. कांग्रेस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से बचना चाह रही है. पार्टी विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा है कि सुशील मोदी बिहार सरकार या केंद्र सरकार किसको आइना दिखा रहे हैं उन्हें बताना चाहिए.

आरएसएस पर भी लगे बैन-सीपीएम : सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा है कि पीएफआई अगर गलत गतिविधियों में संलिप्त है तो उस पर प्रतिबंध लगना चाहिए. लेकिन आरएसएस जैसी संस्था पर भी प्रतिबंध लगाए जाने की जरूरत है. जिसपर भाजपा विधायक संजय सिंह ने कहा है कि आरएसएस एक राष्ट्रवादी संगठन है. देश पर जब भी संकट आया है अब तक आरएसएस सबसे आगे दिखाई दिया है. विपक्ष के लोग राजनीति कर रहे हैं. पीएफआई जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगना चाहिए.

''कानून का उल्लंघन जो भी करेगा उसको सजा मिलेगी. अगर कोई संगठन देश विरोधी कार्य करे, आपसी सौहार्द को नुकसान पहुंचाए, समाज विरोधी कार्य करे तो उसपर जरूर बैन लगना चाहिए. यह अनुचित मांग नहीं है. अगर कोई देश विरोधी कार्य करे तो उसको जरूर सलाखों के पीछे भेजना चाहिए.''- मदन साहनी, समाज कल्याण मंत्री सह जदयू नेता

''देश में बड़ा खुलासा हुआ है. नीतीश सरकार तत्परता से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं. लेकिन राजनीतिक दल पूरे घटनाक्रम को अपने चश्मे से देख रहे हैं. नफा-नुकसान के हिसाब से एक्ट कर रहे हैं. महागठबंधन नेता जहां अल्पसंख्यक वोट बैंक की सियासत कर रहे हैं वहीं भाजपा भी अपने वोटरों को संदेश देने की कोशिश कर रही है.''- अशोक मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार


पटना : बिहार में पीएफआई (PFI In Bihar) की संदिग्ध गतिविधियों के खुलासे के बाद हड़कंप मच गया है. भाजपा ने पीएफआई को बिहार में प्रतिबंधित करने की मांग की है तो विपक्ष की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को कटघरे में खड़ा किया गया है. इसको लेकर तमाम तल के नेता अपनी-अपनी ओर से प्रतिक्रिया देने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें - आतंकवादी संगठन PFI पर बैन लगाए बिहार सरकार: सुशील मोदी



पीएफआई पर प्रतिबंध को लेकर संग्राम : जिस प्रकार से संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई है, उससे ऐसा लग रहा है जैसे बिहार में पीएफआई लंबे समय से देश विरोधी एजेंडे को मूर्त रूप देने में लगा था. खुलासे के बाद से बिहार में हड़कंप मचा है. भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में पीएफआई को प्रतिबंधित करने की मांग की है. जदयू भी भाजपा के समर्थन में दिख रही है. भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. सुशील मोदी की मांग पर बिहार में सियासी संग्राम है.


विपक्ष ने आरएसएस पर साधा निशाना : पीएफआई को प्रतिबंधित करने के मामले में राजद ने भाजपा के मंसूबे पर सवाल खड़े किए हैं. राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि भाजपा सरकार में है और 17 साल से पार्टी के नेता क्या कर रहे हैं पार्टी नेताओं को यह बताना चाहिए. कांग्रेस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से बचना चाह रही है. पार्टी विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा है कि सुशील मोदी बिहार सरकार या केंद्र सरकार किसको आइना दिखा रहे हैं उन्हें बताना चाहिए.

आरएसएस पर भी लगे बैन-सीपीएम : सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा है कि पीएफआई अगर गलत गतिविधियों में संलिप्त है तो उस पर प्रतिबंध लगना चाहिए. लेकिन आरएसएस जैसी संस्था पर भी प्रतिबंध लगाए जाने की जरूरत है. जिसपर भाजपा विधायक संजय सिंह ने कहा है कि आरएसएस एक राष्ट्रवादी संगठन है. देश पर जब भी संकट आया है अब तक आरएसएस सबसे आगे दिखाई दिया है. विपक्ष के लोग राजनीति कर रहे हैं. पीएफआई जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगना चाहिए.

''कानून का उल्लंघन जो भी करेगा उसको सजा मिलेगी. अगर कोई संगठन देश विरोधी कार्य करे, आपसी सौहार्द को नुकसान पहुंचाए, समाज विरोधी कार्य करे तो उसपर जरूर बैन लगना चाहिए. यह अनुचित मांग नहीं है. अगर कोई देश विरोधी कार्य करे तो उसको जरूर सलाखों के पीछे भेजना चाहिए.''- मदन साहनी, समाज कल्याण मंत्री सह जदयू नेता

''देश में बड़ा खुलासा हुआ है. नीतीश सरकार तत्परता से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं. लेकिन राजनीतिक दल पूरे घटनाक्रम को अपने चश्मे से देख रहे हैं. नफा-नुकसान के हिसाब से एक्ट कर रहे हैं. महागठबंधन नेता जहां अल्पसंख्यक वोट बैंक की सियासत कर रहे हैं वहीं भाजपा भी अपने वोटरों को संदेश देने की कोशिश कर रही है.''- अशोक मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.