ETV Bharat / state

Bihar Politics: शाहाबाद के लव-कुश वोट बैंक पर सियासत, BJP के गेम प्लान से जदयू में बेचैनी - पटना न्यूज

अमित शाह के दौरे से बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सासाराम में हिंसा के कारण अमित शाह का कार्यक्रम स्थगित हो गया. नवादा की जनसभा में अमित शाह ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. अमित शाह ने यह घोषणा भी कर दी है कि अगला कार्यक्रम जल्द ही सासाराम में सम्राट अशोक की स्मृति में होगा. शाहाबाद पर बीजेपी की विशेष नजर है और उस गेम प्लान से नीतीश कुमार और जदयू बेचैन है.

शाहाबाद के लव-कुश वोट बैंक पर सियासत
शाहाबाद के लव-कुश वोट बैंक पर सियासत
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 10:50 AM IST

शाहाबाद के लव-कुश वोट बैंक पर सियासत

पटनाः सासाराम में अमित शाह सम्राट अशोक की स्मृति में सभा करने वाले थे, लेकिन हिंसा के कारण रद्द करने की बात कही गयी. बीजेपी की ओर से इसे भी भुनाने की कोशिश हो रही है. बीजेपी की तरफ से 144 लगाए जाने के कारण और पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी जाने के कारण कार्यक्रम रद्द किए जाने की बात कही गई. जदयू की तरफ से 144 लगाने की खबर को पूरी तरह से गलत बताया गया और पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की बात भी कही गई. इस पूरे घटनाक्रम पर जदयू और बीजेपी के नेताओं की बयानबाजी जोरों पर है.

ये भी पढ़ेंः Amit Shah Bihar Visit: बिहार में हिंसा के बीच गृह मंत्री अमित शाह का एक और कार्यक्रम रद्द

लव-कुश वोट बैंक पर बीजेपी की नजरः दरअसल शाहाबाद का इलाका लव-कुश और राजपूत वोट बैंक के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जाता है. पिछले साल वीर कुंवर सिंह जयंती पर अमित शाह ने बड़ा कार्यक्रम किया था. हालांकि उस समय नीतीश कुमार एनडीए में थे. अब नीतीश कुमार महागठबंधन में है और इसलिए सम्राट अशोक के बहाने लव-कुश वोट बैंक को साधने की कोशिश बीजेपी के तरफ से अमित शाह के कार्यक्रम के माध्यम से होता. कार्यक्रम अभी भले स्थगित हो गया है लेकिन अमित शाह ने नवादा की सभा में घोषणा कर दी है जल्द ही सम्राट अशोक की स्मृति में सासाराम में कार्यक्रम करेंगे.

शाहाबाद का इलाका जेडीयू के लिए महत्वपूर्ण: आपको बता दें कि शाहाबाद का इलाका इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू का तो खाता तक नहीं खुला था और इसलिए जदयू की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा को पहले पार्टी में शामिल कराया गया उपेंद्र कुशवाहा काराकाट से सांसद भी रह चुके हैं और इस बार भी उनके चुनाव लड़ने की तैयारी है. उपेंद्र कुशवाहा के बाद भगवान सिंह कुशवाहा को जदयू में शामिल कराया गया. जगदीशपुर से चार बार विधायक रहे हैं भगवान सिंह कुशवाहा. कुशवाहा समाज के नेता के तौर पर पूरे शाहाबाद के चारों जिलों भोजपुर, रोहतास, बक्सर और कैमूर में समाज के वोटरों पर भगवान सिंह कुशवाहा की अच्छी पकड़ मानी जाती है. जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के दुल्हनगंज रहने वाले भगवान सिंह ने जगदीशपुर विधानसभा का चार बार प्रतिनिधित्व किया है. कुशवाहा समाज के दोनों बड़े नेता हैं.

नीतीश कुमार का आधार है लव-कुश वोट बैंक: उपेंद्र कुशवाहा ने तो अब जदयू छोड़ कर नई पार्टी बना ली है और एनडीए के पक्ष में उनके जाने की पूरी संभावना है. बीजेपी ने भी कुशवाहा समाज से आने वाले सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप दी है. नीतीश कुमार का आधार वोट बैंक भी लव-कुश ही है. ऐसे में अपना आधार वोट बैंक खिसकने का डर भी सता रहा है. अमित शाह का सासाराम कार्यक्रम रद्द होने के बाद बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रही है कार्यक्रम रद्द होने से किसको लाभ होगा यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा लेकिन राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि कहीं नीतीश कुमार का यह गेम प्लान तो नहीं था क्योंकि सम्राट अशोक को लेकर नीतीश कुमार भी अमित शाह पर निशाना साध रहे थे और जदयू के तरफ से भी यह कहा जा रहा था कि बिहार में सम्राट अशोक की जयंती से लेकर सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर बनाने और मूर्ति स्थापित करने का काम नीतीश कुमार ने ही किया है केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया है.

बीजेपी का टारगेट लोकसभा चुनावः वहीं बीजेपी की मुश्किल इसलिए इस बार बड़ी है क्योंकि 2015 में नीतीश कुमार राजद और कांग्रेस के साथ चुनाव लड़े थे और 41.84% वोट प्राप्त किया था जबकि बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को मात्र 34.59 फ़ीसदी वोट ही मिला था और महागठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी बिहार में 2014 को छोड़ दें तो लोकसभा चुनाव में उन्हीं दलों का प्रदर्शन बेहतर रहा है जो सरकार में रहता है. बीजेपी ऐसे 40 में से 36 लोकसभा सीट को टारगेट लेकर चल रही है और उसी के अनुरूप तैयारी भी कर रही है. लेकिन बीजेपी की पूरी कोशिश है 2015 में महागठबंधन को जो वोट मिला था उस में अधिक से अधिक सेंधमारी हो जाए और इसलिए लव-कुश वोट बैंक पर तो नजर है ही साथ ही दलित और सहनी वोट को साधने में भी बीजेपी लगी है.

महागठबंधन को नुकसान पहुंचाने का बीजेपी प्लानः महागठबंधन के 7 दल के मुकाबले बीजेपी उपेंद्र कुशवाहा मुकेश सहनी और चिराग पासवान को साथ लेकर और एआईएमआईएम से महागठबंधन के विरोध में खड़ा कर अधिक से अधिक नुकसान महागठबंधन को हो इसका प्रयास कर रही है. राजनीतिक विश्लेषक अरुण पांडे का कहना है बीजेपी की शाहाबाद पर इसलिए नजर है क्योंकि यह इलाका राजपूत और कोईरी वोट बैंक के लिये जाना जाता है और यहां यादवों के खिलाफ गोलबंदी होती है. यादव से मुख्यमंत्री बन चुके हैं. कुशवाहा समाज में इसके लिए भूख है. बीजेपी ने सम्राट कुशवाहा को आगे कर इसलिए लाभ लेने की कोशिश की है.

"बीजेपी की शाहाबाद पर इसलिए नजर है क्योंकि यह इलाका राजपूत और कोईरी वोट बैंक के लिये जाना जाता है और यहां यादवों के खिलाफ गोलबंदी होती है"- अरुण पांडे, राजनीतिक विश्लेषक

पक्ष विपक्ष का एक दूसरे पर आरोपः वहीं बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर का कहना की सरकार की मंशा ठीक नहीं है सरकार चाहती तो सासाराम में कार्यक्रम आयोजित हो जाता है जिस प्रकार 2013 में नरेंद्र मोदी की सभा में गांधी मैदान में जो हालात हुए थे वही स्थिति सासाराम में करने की तैयारी हो रही थी. जबकि जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है हम लोगों का कोई समीकरण खतरा में नहीं है. भाजपा का समीकरण जरूर खतरा में है क्योंकि व्यवसायिक वर्ग को बीजेपी अपमानित कर रही है.

"सरकार की मंशा ठीक नहीं है. अमित शाह के कार्यक्रम से सरकार असहज थी. जिस प्रकार 2013 में नरेंद्र मोदी की सभा में गांधी मैदान में जो हालात हुए थे वही स्थिति सासाराम में करने की तैयारी हो रही थी"- संजय टाइगर, बीजेपी प्रवक्ता

"हम लोगों का कोई समीकरण खतरा में नहीं है. भाजपा का समीकरण जरूर खतरा में है क्योंकि व्यवसायिक वर्ग को बीजेपी अपमानित कर रही है"- नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता

महागठबंधन के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें: दरअसल, बीजेपी की चिंता इसलिए भी है क्योंकि उसे डर है कि यदि 2015 वाला प्रदर्शन बिहार में हुआ तो उसे सीटों का नुकसान हो सकता है और इसीलिए 2015 में महागठबंधन को 41% से जो अधिक वोट मिला था उसमें सेंधमारी की कोशिश हो रही है. लव कुश वोट बैंक 10 प्रतिशत एक बड़ा हिस्सा है और इसका अधिकांश हिस्सा यदि बीजेपी अपने पाले में कर ले तो फिर महागठबंधन के लिए मुश्किलें बढ़ जाएगी और बीजेपी इसीलिए गेम प्लान में लगी है. इसका आभास नीतीश कुमार और जदयू को भी है.

शाहाबाद के लव-कुश वोट बैंक पर सियासत

पटनाः सासाराम में अमित शाह सम्राट अशोक की स्मृति में सभा करने वाले थे, लेकिन हिंसा के कारण रद्द करने की बात कही गयी. बीजेपी की ओर से इसे भी भुनाने की कोशिश हो रही है. बीजेपी की तरफ से 144 लगाए जाने के कारण और पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी जाने के कारण कार्यक्रम रद्द किए जाने की बात कही गई. जदयू की तरफ से 144 लगाने की खबर को पूरी तरह से गलत बताया गया और पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की बात भी कही गई. इस पूरे घटनाक्रम पर जदयू और बीजेपी के नेताओं की बयानबाजी जोरों पर है.

ये भी पढ़ेंः Amit Shah Bihar Visit: बिहार में हिंसा के बीच गृह मंत्री अमित शाह का एक और कार्यक्रम रद्द

लव-कुश वोट बैंक पर बीजेपी की नजरः दरअसल शाहाबाद का इलाका लव-कुश और राजपूत वोट बैंक के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जाता है. पिछले साल वीर कुंवर सिंह जयंती पर अमित शाह ने बड़ा कार्यक्रम किया था. हालांकि उस समय नीतीश कुमार एनडीए में थे. अब नीतीश कुमार महागठबंधन में है और इसलिए सम्राट अशोक के बहाने लव-कुश वोट बैंक को साधने की कोशिश बीजेपी के तरफ से अमित शाह के कार्यक्रम के माध्यम से होता. कार्यक्रम अभी भले स्थगित हो गया है लेकिन अमित शाह ने नवादा की सभा में घोषणा कर दी है जल्द ही सम्राट अशोक की स्मृति में सासाराम में कार्यक्रम करेंगे.

शाहाबाद का इलाका जेडीयू के लिए महत्वपूर्ण: आपको बता दें कि शाहाबाद का इलाका इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू का तो खाता तक नहीं खुला था और इसलिए जदयू की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा को पहले पार्टी में शामिल कराया गया उपेंद्र कुशवाहा काराकाट से सांसद भी रह चुके हैं और इस बार भी उनके चुनाव लड़ने की तैयारी है. उपेंद्र कुशवाहा के बाद भगवान सिंह कुशवाहा को जदयू में शामिल कराया गया. जगदीशपुर से चार बार विधायक रहे हैं भगवान सिंह कुशवाहा. कुशवाहा समाज के नेता के तौर पर पूरे शाहाबाद के चारों जिलों भोजपुर, रोहतास, बक्सर और कैमूर में समाज के वोटरों पर भगवान सिंह कुशवाहा की अच्छी पकड़ मानी जाती है. जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के दुल्हनगंज रहने वाले भगवान सिंह ने जगदीशपुर विधानसभा का चार बार प्रतिनिधित्व किया है. कुशवाहा समाज के दोनों बड़े नेता हैं.

नीतीश कुमार का आधार है लव-कुश वोट बैंक: उपेंद्र कुशवाहा ने तो अब जदयू छोड़ कर नई पार्टी बना ली है और एनडीए के पक्ष में उनके जाने की पूरी संभावना है. बीजेपी ने भी कुशवाहा समाज से आने वाले सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप दी है. नीतीश कुमार का आधार वोट बैंक भी लव-कुश ही है. ऐसे में अपना आधार वोट बैंक खिसकने का डर भी सता रहा है. अमित शाह का सासाराम कार्यक्रम रद्द होने के बाद बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रही है कार्यक्रम रद्द होने से किसको लाभ होगा यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा लेकिन राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि कहीं नीतीश कुमार का यह गेम प्लान तो नहीं था क्योंकि सम्राट अशोक को लेकर नीतीश कुमार भी अमित शाह पर निशाना साध रहे थे और जदयू के तरफ से भी यह कहा जा रहा था कि बिहार में सम्राट अशोक की जयंती से लेकर सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर बनाने और मूर्ति स्थापित करने का काम नीतीश कुमार ने ही किया है केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया है.

बीजेपी का टारगेट लोकसभा चुनावः वहीं बीजेपी की मुश्किल इसलिए इस बार बड़ी है क्योंकि 2015 में नीतीश कुमार राजद और कांग्रेस के साथ चुनाव लड़े थे और 41.84% वोट प्राप्त किया था जबकि बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को मात्र 34.59 फ़ीसदी वोट ही मिला था और महागठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी बिहार में 2014 को छोड़ दें तो लोकसभा चुनाव में उन्हीं दलों का प्रदर्शन बेहतर रहा है जो सरकार में रहता है. बीजेपी ऐसे 40 में से 36 लोकसभा सीट को टारगेट लेकर चल रही है और उसी के अनुरूप तैयारी भी कर रही है. लेकिन बीजेपी की पूरी कोशिश है 2015 में महागठबंधन को जो वोट मिला था उस में अधिक से अधिक सेंधमारी हो जाए और इसलिए लव-कुश वोट बैंक पर तो नजर है ही साथ ही दलित और सहनी वोट को साधने में भी बीजेपी लगी है.

महागठबंधन को नुकसान पहुंचाने का बीजेपी प्लानः महागठबंधन के 7 दल के मुकाबले बीजेपी उपेंद्र कुशवाहा मुकेश सहनी और चिराग पासवान को साथ लेकर और एआईएमआईएम से महागठबंधन के विरोध में खड़ा कर अधिक से अधिक नुकसान महागठबंधन को हो इसका प्रयास कर रही है. राजनीतिक विश्लेषक अरुण पांडे का कहना है बीजेपी की शाहाबाद पर इसलिए नजर है क्योंकि यह इलाका राजपूत और कोईरी वोट बैंक के लिये जाना जाता है और यहां यादवों के खिलाफ गोलबंदी होती है. यादव से मुख्यमंत्री बन चुके हैं. कुशवाहा समाज में इसके लिए भूख है. बीजेपी ने सम्राट कुशवाहा को आगे कर इसलिए लाभ लेने की कोशिश की है.

"बीजेपी की शाहाबाद पर इसलिए नजर है क्योंकि यह इलाका राजपूत और कोईरी वोट बैंक के लिये जाना जाता है और यहां यादवों के खिलाफ गोलबंदी होती है"- अरुण पांडे, राजनीतिक विश्लेषक

पक्ष विपक्ष का एक दूसरे पर आरोपः वहीं बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर का कहना की सरकार की मंशा ठीक नहीं है सरकार चाहती तो सासाराम में कार्यक्रम आयोजित हो जाता है जिस प्रकार 2013 में नरेंद्र मोदी की सभा में गांधी मैदान में जो हालात हुए थे वही स्थिति सासाराम में करने की तैयारी हो रही थी. जबकि जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है हम लोगों का कोई समीकरण खतरा में नहीं है. भाजपा का समीकरण जरूर खतरा में है क्योंकि व्यवसायिक वर्ग को बीजेपी अपमानित कर रही है.

"सरकार की मंशा ठीक नहीं है. अमित शाह के कार्यक्रम से सरकार असहज थी. जिस प्रकार 2013 में नरेंद्र मोदी की सभा में गांधी मैदान में जो हालात हुए थे वही स्थिति सासाराम में करने की तैयारी हो रही थी"- संजय टाइगर, बीजेपी प्रवक्ता

"हम लोगों का कोई समीकरण खतरा में नहीं है. भाजपा का समीकरण जरूर खतरा में है क्योंकि व्यवसायिक वर्ग को बीजेपी अपमानित कर रही है"- नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता

महागठबंधन के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें: दरअसल, बीजेपी की चिंता इसलिए भी है क्योंकि उसे डर है कि यदि 2015 वाला प्रदर्शन बिहार में हुआ तो उसे सीटों का नुकसान हो सकता है और इसीलिए 2015 में महागठबंधन को 41% से जो अधिक वोट मिला था उसमें सेंधमारी की कोशिश हो रही है. लव कुश वोट बैंक 10 प्रतिशत एक बड़ा हिस्सा है और इसका अधिकांश हिस्सा यदि बीजेपी अपने पाले में कर ले तो फिर महागठबंधन के लिए मुश्किलें बढ़ जाएगी और बीजेपी इसीलिए गेम प्लान में लगी है. इसका आभास नीतीश कुमार और जदयू को भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.