पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर (Jannayak Karpoori Thakur) बिहार में बड़े ही शिद्दत के साथ याद किए जा रहे हैं. तमाम बड़े राजनीतिक दल कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती पर उनको नमन किए. भाजपा, जदयू और राजद सरीखे पार्टी के नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको बड़े ही शिद्दत से याद किए. मिशन 2024 लोकसभा चुनाव के राजनीतिक दलों के समक्ष चुनौती है. वोट बैंक की राजनीति ने कर्पूरी ठाकुर की जयंती को खास बना दिया है.
ये भी पढ़ें- Karpoori Thakur Birth Anniversary: जयंती के बहाने JDU का अति पिछड़ा वोट बैंक पर नजर, जुटे पार्टी के दिग्गज
2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी राजनीतिक पार्टियां : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता भी कर्पूरी ठाकुर की जयंती को बड़े ही उत्साह के साथ मनाए. जयंती समारोह के कार्यक्रम में भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं ने शिरकत की और उनके कृत्य को याद किया. पार्टी ने कर्पूरी ठाकुर को बिहार का महान सपूत और सामाजिक न्याय का पुरोधा करार दिया. राष्ट्रीय जनता दल और जदयू भी महापुरुषों को याद करने में पीछे नहीं है. कर्पूरी ठाकुर और शहीद जगदेव के जरिए वोट बैंक को साधने के लिए दोनों दल जोर-आजमाइश कर रहे हैं.
जदयू के वोट बैंक पर राजद की नजर : महागठबंधन में जिस तरीके का खींचतान है. वैसी परिस्थिति में राजद जयंती समारोह के जरिए जदयू की पारंपरिक वोट बैंक को साधने की तैयारी में है. राष्ट्रीय जनता दल की नजर अति पिछड़ा वोट बैंक और लव-कुश समीकरण पर है. कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह को राजद और जदयू के नेता बड़े ही उत्साह के साथ मनाए हैं. कर्पूरी ठाकुर के जरिए जहां अति पिछड़ा वोट बैंक साधने की कोशिश राजद कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ शहीद जगदेव के जरिए पार्टी की नजर लव-कुश वोट बैंक पर है.
महागठबंधन मेंं वोट बैंक की लड़ाई : पहली बार राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) शहीद जगदेव की जयंती को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रही है. पूरे बिहार से कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जा रहा है. भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि- 'कर्पूरी ठाकुर और शहीद जगदेव सामाजिक न्याय के पुरोधा हैं और उनके सिद्धांतों पर हम चलते हैं. शहीद जगदेव की जयंती समारोह को इस बार हम लोग राज्य स्तर पर मनाने की तैयारी कर रहे हैं. वोट बैंक के नजरिए से हम महापुरुषों को नहीं देखते.
जयंती के जरिए राजनीति बढ़त लेने की होड़ : कर्पूरी ठाकुर और शहीद जगदेव की जयंती को जदयू कई सालों से मनाती आ रही है. नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते रहे हैं. जदयू प्रवक्ता डॉ सुनील का मानना है कि- 'हम लोग लंबे समय से महापुरुषों की जयंती मनाते आ रहे हैं. कौन दल क्या कर रहा है?, इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है.' लोकसभा चुनाव सर पर है, वैसे में भाजपा भी कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने में पीछे नहीं है. भाजपा के तमाम नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर जमा हुए और कर्पूरी ठाकुर को नमन किया.
'ईवीसी और ओबीसी वोट बैंक की सियासत बिहार में चल रहा है और जयंती समारोह के जरिए मैसेज देने की कोशिश राजनैतिक दल कर रहे हैं. महागठबंधन में जिस तरीके का माहौल है, वैसी परिस्थिति में राष्ट्रीय जनता दल की कोशिश यह है कि जदयू के वोट बैंक में सेंधमारी की जाए. ताकि नीतीश कुमार अलग भी हो जाएं तो राजद सरकार में अकेले दम पर आ सके.' - डॉ संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक