ETV Bharat / state

तेजस्वी के 10 लाख रोजगार पर जेडीयू का पलटवार, पूछा-10 लाख नौकरियों का क्या है ब्लू प्रिंट

बिहार में रोजगार को लेकर इन दिनों चर्चा तेज है. तेजस्वी यादव नौकरी देने का वादा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष यानी जेडीयू के नेता तेजस्वी से पूछ रहे हैं कि 10 लाख नौकरियों का ब्लू प्रिंट क्या है.

author img

By

Published : Sep 28, 2020, 2:39 PM IST

राजीव रंजन
राजीव रंजन

पटना : बिहार में जिस तरह से बेरोजगारी पर चर्चा हो रही है. उससे यह तो साफ हो जाता है कि चुनाव प्रचार में तेजस्वी यादव इसे चुनावी मुद्दा बना चुके हैं. और राज्य की जनता को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. तेजस्वी यादव के सवालों पर जेडीयू नेता लगातार पलटवार कर रहे हैं. जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है.

'नौकरियों का क्या है ब्लू प्रिंट'
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि वादों के जरिए बिहार के लोगों को रिझाना आसान नहीं है. तेजस्वी यादव दस लाख नौकरी देने का वादा तो कर रहे हैं. लेकिन यह बताने को तैयार नहीं है कि नौकरियों का ब्लू प्रिंट क्या है. उन्होंने कहा कि जब 15 साल आरजेडी का शासन था तो बिहार में कहीं रोजगार नहीं था. एकमात्र रोजगार अपहरण उद्योग था. लिहाजा अब आरजेडी पर बिहार की जनता कैसे विश्वास करेगी. नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसका कोई विकल्प नहीं है.

तेजस्वी पर बरसे राजीव रंजन

'भूल नहीं सकती है जनता'
राजीव रंजन ने कहा 15 साल के शासन 1990 से 2005 के उस दौर को जनता भूल नहीं सकती है. कहीं कोई रोजगार नहीं था. इंजीनियर और डॉक्टरों का अपहरण होता था. उस दौर से बाहर निकलने के लिए तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव को भी पोस्टर में जगह नहीं दे रहे हैं. राजीव रंजन ने कहा है कि नौकरियों को लेकर आरजेडी के पास क्आया ब्लू प्रिंट है. जनता को बताना चाहिए.

पटना : बिहार में जिस तरह से बेरोजगारी पर चर्चा हो रही है. उससे यह तो साफ हो जाता है कि चुनाव प्रचार में तेजस्वी यादव इसे चुनावी मुद्दा बना चुके हैं. और राज्य की जनता को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. तेजस्वी यादव के सवालों पर जेडीयू नेता लगातार पलटवार कर रहे हैं. जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है.

'नौकरियों का क्या है ब्लू प्रिंट'
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि वादों के जरिए बिहार के लोगों को रिझाना आसान नहीं है. तेजस्वी यादव दस लाख नौकरी देने का वादा तो कर रहे हैं. लेकिन यह बताने को तैयार नहीं है कि नौकरियों का ब्लू प्रिंट क्या है. उन्होंने कहा कि जब 15 साल आरजेडी का शासन था तो बिहार में कहीं रोजगार नहीं था. एकमात्र रोजगार अपहरण उद्योग था. लिहाजा अब आरजेडी पर बिहार की जनता कैसे विश्वास करेगी. नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसका कोई विकल्प नहीं है.

तेजस्वी पर बरसे राजीव रंजन

'भूल नहीं सकती है जनता'
राजीव रंजन ने कहा 15 साल के शासन 1990 से 2005 के उस दौर को जनता भूल नहीं सकती है. कहीं कोई रोजगार नहीं था. इंजीनियर और डॉक्टरों का अपहरण होता था. उस दौर से बाहर निकलने के लिए तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव को भी पोस्टर में जगह नहीं दे रहे हैं. राजीव रंजन ने कहा है कि नौकरियों को लेकर आरजेडी के पास क्आया ब्लू प्रिंट है. जनता को बताना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.