पटना: बिहार में सियासी पोस्टरवार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जदयू के पोस्टर के जवाब में राष्ट्रीय जनता दल ने जो नया पोस्टर जारी किया है. उसमें नीतीश कुमार को जनता के सवालों से भागते और छुपते दिखाया गया है. आरजेडी ने जेडीयू को खुली चुनौती दी है. राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जेडीयू अपने कामों का पोस्टर लगाए.
'पोस्टर के जरिए देना चाहिए जवाब'
राजद नेता ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने पिछले 15 साल में सत्ता की मलाई खाई है या कोई काम भी किया है. इसका हिसाब उन्हें पोस्टर के जरिए देना चाहिए. राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह पोस्टर वार जदयू ने शुरू किया है. राजद पर हमला बोलने के पीछे उनकी रणनीति यह है कि वह अपना काम नहीं बता सकते. क्योंकि उन्होंने पिछले 15 साल में कुछ नहीं किया.
'नीतीश कुमार ने आज तक कुछ नहीं किया'
राजद नेता ने कहा कि बिहार में सिर्फ भ्रष्टाचार बढ़ा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने आज तक कुछ नहीं किया. इसलिए उनके पास दिखाने को भी कुछ नहीं है और यही वजह है कि वह अपने 15 साल का काम बताने की बजाय राजद के 15 साल पर हमला बोल रहे हैं.