ETV Bharat / state

... तो बिहार नगर निकाय चुनाव में ताकत आजमाएंगे राजनीतिक दल!

बिहार में नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Election 2022) की घोषणा के बाद सियासी दल भी मैदान में ताकत आजमाने के लिए सक्रिय हो गए हैं. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने 224 नगरपालिकाओं में दो चरण में मतदान कराने की अधिसूचना जारी की है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Bihar Nikay Chunav 2022
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 4:19 PM IST

पटना: बिहार में नगर निकाय चुनाव की घोषणा (Bihar Nikay Chunav 2022 ) के बाद राज्य की सरगर्मी बढ़ गई है. यह चुनाव बेशक दलीय आधार पर नहीं होगा, लेकिन परोक्ष रूप से राजनीतिक दलों की सक्रियता देखी जा रही है. कहा जा रहा है कि पार्टियां अपने समर्थित उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरा जोर लगाएगी. बिहार में लोकसभा की 40 जबकि विधानसभा की 243 सीटें हैं और लोकसभा चुनाव 2024 में तथा विधान सभा चुनाव 2025 में होना संभावित है. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस चुनाव का लाभ आगामी चुनाव में उठाने के लिए राजनीतिक दल (Political Parties in Bihar Municipal Election) लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार निकाय चुनाव 2022: नामांकन के तीसरे दिन मतदाता सूची में बदलाव, प्रत्याशियों में हड़कंप

निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी: निर्वाचन आयोग ने 224 नगरपालिकाओं में दो चरण में मतदान कराने की अधिसूचना जारी की है. पिछली बार सर्वाधिक नगर निकायों पर बीजेपी समर्थित महापौर और उप महापौर ने जीत हासिल की थी. इस बार का परिदृश्य बदला नजर आ रहा है. बिहार में 19 नगर निगम हैं. यहां मेयर उप मेयर और वार्ड पार्षदों का चुनाव होगा.

नगर निकाय चुनाव पर राजनीतिक दलों की नजर: राज्य में आरजेडी के साथ जेडीयू के गठबंधन के कारण सत्ता पक्ष की भी स्थिति पहले की तुलना में मजबूत दिख रही है. वहीं बीजेपी अकेले पड़ गई है. वैसे शहर में बीजेपी के दबदबा को नकारा नहीं जा सकता है. ऐसी स्थिति में स्पष्ट है कि ज्यादातर निकायों में बीजेपी बनाम महागठबंधन की जोर-आजमाइश हो सकती है. दोनो गठबंधनों में शामिल दलों के बड़े नेता प्रयास करेंगे कि कम से कम सभी बड़े शहर यानी नगर निगमों पर उनकी पसंद के महापौर, उप महापौर काबिज हों, इसके लिए लॉबिंग भी शुरू हो गयी है .

दलगत आधार पर मतदाताओं की गोलबंदी तय: पटना नगर निगम का क्षेत्र शहर के तीन विधानसभा क्षेत्रों को कवर करता है. यहां महापौर की सीट सामान्य महिला जबकि उप महापौर सीट पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है. निवर्तमान मेयर सीता साहू बीजेपी से जुड़ी हैं, उनकी दोबारा दावेदारी होने पर जेडीयू, आरजेडी व कांग्रेस मिल कर किसी एक उम्मीदवार को समर्थन कर सकते हैं. ऐसे में दलीय आधार पर मतदाताओं की गोलबंदी तय है. दलीय निष्ठा के आधार पर क्षेत्रीय नेताओं की भी बड़ी भूमिका होगी.

बीजेपी जहां शहरी इलाकों में अपना दबदबा बरकरार रखना चाहती है, महागठबंधन की सत्ता में वापसी के बाद जनसमर्थन को बढ़ाने की कोशिश में है. एक ही दल के समर्थित उम्मीदवारों की दावेदारी के बाद मान मनौव्वल का भी काम जारी है. वैसे, जैसे जैसे मतदान का समय नजदीक आएगा और सरगर्मी बढ़ेगी.

यहां देखें तारीख और सारी जानकारी : राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को नगर निकायों में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. दो चरणों मे नगर निकायों में चुनाव होगा. पहले चरण के लिए 10 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में 20 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. पहले चरण वाले क्षेत्रों में मतगणना 12 अक्टूबर को होगी और दूसरे चरण की गणना 22 अक्टूबर को होगी. बिहार के कुल 224 नगर पालिका में चुनाव होना है. इसमें नगर निगम 17, नगर परिषद 70, नगर पंचायत 137 है जहां चुनाव होगा. कुल मतदाताओं की संख्या 11,452,759 है. पुरुष मतदाता 6,017,882 हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 5,434,455 है. इसके अलावा अन्य मतदाता हैं.

पटना: बिहार में नगर निकाय चुनाव की घोषणा (Bihar Nikay Chunav 2022 ) के बाद राज्य की सरगर्मी बढ़ गई है. यह चुनाव बेशक दलीय आधार पर नहीं होगा, लेकिन परोक्ष रूप से राजनीतिक दलों की सक्रियता देखी जा रही है. कहा जा रहा है कि पार्टियां अपने समर्थित उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरा जोर लगाएगी. बिहार में लोकसभा की 40 जबकि विधानसभा की 243 सीटें हैं और लोकसभा चुनाव 2024 में तथा विधान सभा चुनाव 2025 में होना संभावित है. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस चुनाव का लाभ आगामी चुनाव में उठाने के लिए राजनीतिक दल (Political Parties in Bihar Municipal Election) लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार निकाय चुनाव 2022: नामांकन के तीसरे दिन मतदाता सूची में बदलाव, प्रत्याशियों में हड़कंप

निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी: निर्वाचन आयोग ने 224 नगरपालिकाओं में दो चरण में मतदान कराने की अधिसूचना जारी की है. पिछली बार सर्वाधिक नगर निकायों पर बीजेपी समर्थित महापौर और उप महापौर ने जीत हासिल की थी. इस बार का परिदृश्य बदला नजर आ रहा है. बिहार में 19 नगर निगम हैं. यहां मेयर उप मेयर और वार्ड पार्षदों का चुनाव होगा.

नगर निकाय चुनाव पर राजनीतिक दलों की नजर: राज्य में आरजेडी के साथ जेडीयू के गठबंधन के कारण सत्ता पक्ष की भी स्थिति पहले की तुलना में मजबूत दिख रही है. वहीं बीजेपी अकेले पड़ गई है. वैसे शहर में बीजेपी के दबदबा को नकारा नहीं जा सकता है. ऐसी स्थिति में स्पष्ट है कि ज्यादातर निकायों में बीजेपी बनाम महागठबंधन की जोर-आजमाइश हो सकती है. दोनो गठबंधनों में शामिल दलों के बड़े नेता प्रयास करेंगे कि कम से कम सभी बड़े शहर यानी नगर निगमों पर उनकी पसंद के महापौर, उप महापौर काबिज हों, इसके लिए लॉबिंग भी शुरू हो गयी है .

दलगत आधार पर मतदाताओं की गोलबंदी तय: पटना नगर निगम का क्षेत्र शहर के तीन विधानसभा क्षेत्रों को कवर करता है. यहां महापौर की सीट सामान्य महिला जबकि उप महापौर सीट पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है. निवर्तमान मेयर सीता साहू बीजेपी से जुड़ी हैं, उनकी दोबारा दावेदारी होने पर जेडीयू, आरजेडी व कांग्रेस मिल कर किसी एक उम्मीदवार को समर्थन कर सकते हैं. ऐसे में दलीय आधार पर मतदाताओं की गोलबंदी तय है. दलीय निष्ठा के आधार पर क्षेत्रीय नेताओं की भी बड़ी भूमिका होगी.

बीजेपी जहां शहरी इलाकों में अपना दबदबा बरकरार रखना चाहती है, महागठबंधन की सत्ता में वापसी के बाद जनसमर्थन को बढ़ाने की कोशिश में है. एक ही दल के समर्थित उम्मीदवारों की दावेदारी के बाद मान मनौव्वल का भी काम जारी है. वैसे, जैसे जैसे मतदान का समय नजदीक आएगा और सरगर्मी बढ़ेगी.

यहां देखें तारीख और सारी जानकारी : राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को नगर निकायों में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. दो चरणों मे नगर निकायों में चुनाव होगा. पहले चरण के लिए 10 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में 20 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. पहले चरण वाले क्षेत्रों में मतगणना 12 अक्टूबर को होगी और दूसरे चरण की गणना 22 अक्टूबर को होगी. बिहार के कुल 224 नगर पालिका में चुनाव होना है. इसमें नगर निगम 17, नगर परिषद 70, नगर पंचायत 137 है जहां चुनाव होगा. कुल मतदाताओं की संख्या 11,452,759 है. पुरुष मतदाता 6,017,882 हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 5,434,455 है. इसके अलावा अन्य मतदाता हैं.

Last Updated : Sep 13, 2022, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.