ETV Bharat / state

जनता के बीच माननीय मनाएंगे नया साल, चुनाव में किए वादों पर रहेगा फोकस

नए साल के आगमन को लेकर हर कोई अपने स्तर से तैयारी कर रहा है. इन सबके बीच माननीय भी नव वर्ष को लेकर तैयारी में जुटे हैं. माननीयों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते 2020 लोगों के लिए काफी कष्टदायक रहा. आने वाला साल बेहतर हो इसी कामना के साथ हमलोग जनता के बीच जाकर नया साल मनाएंगे.

author img

By

Published : Dec 31, 2020, 8:24 PM IST

Ram surat rai
रामसूरत राय

पटना: कोरोना संक्रमण की वजह से उथल-पुथल के बीच गुरुवार को 2020 समाप्त हो रहा है. नया साल लोगों के लिए बेहतर हो इसी कामना के साथ माननीय जनता के बीच नव वर्ष मनाएंगे.

पुराने साल की समाप्ति और नए साल के आगमन को लेकर हर कोई अपने स्तर से तैयारी कर रहा है. इन सबके बीच माननीय भी नए वर्ष को लेकर तैयारी में जुटे हैं. माननीयों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते 2020 लोगों के लिए काफी कष्टदायक रहा. आने वाला साल बेहतर हो इसी कामना के साथ हमलोग जनता के बीच जाकर नया साल मनाएंगे और उनसे किए गए वादों पर भी काम करेंगे.

2021 में न झेलनी पड़े 2020 जैसी परेशानी
"हम उम्मीद करते हैं कि आने वाला साल कोरोना मुक्त हो. हम सभी स्वस्थ रहें. 2020 में कोरोना की वजह से जो कठिनाइयां हुईं वो 2021 में न हों. आने वाला साल हमलोगों के लिए बेहतर हो. यही हमारी शुभ कामना है."- रामसूरत राय, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री

sudhakar singh
राजद विधायक सुधाकर सिंह

"नए साल को लेकर बिहार वासियों को शुभकामनाएं देना चाहता हूँ. 2020 में कोरोना संक्रमण की वजह राज्य को नुकसान हुआ. आने वाला साल बेहतर हो यही मेरी कामना है. नए साल में जनता से किए गए वादे को पूरा करना मेरी प्राथमिकता होगी."- सुधाकर सिंह, राजद विधायक

Sunil kumar
जदयू विधायक सुनिल कुमार

"नए साल को लेकर सबसे पहले अपने क्षेत्र के लोगों और बिहार वासियों को शुभकामना देता हूं. 2020 में हमने कोरोना संक्रमण की वजह से बहुत कुछ खोया. चुनाव में जनता से जो वादा किया है उसे पूरा करना है. इसी आशा और विश्वास के साथ लोगों के बीच जाकर नया साल मनाऊंगा."- सुनील कुमार, जदयू विधायक

Pratima kumari
कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी

"बिहार वासियों को नये साल की शुभकामनाएं देती हूं. आनेवाला साल बेहतर हो यही कामना है. 2020 में जिस कष्ट को हम सबलोगों ने झेला उसे 2021 में न झेलना पड़े."- प्रतिमा कुमारी, कांग्रेस विधायक

पटना: कोरोना संक्रमण की वजह से उथल-पुथल के बीच गुरुवार को 2020 समाप्त हो रहा है. नया साल लोगों के लिए बेहतर हो इसी कामना के साथ माननीय जनता के बीच नव वर्ष मनाएंगे.

पुराने साल की समाप्ति और नए साल के आगमन को लेकर हर कोई अपने स्तर से तैयारी कर रहा है. इन सबके बीच माननीय भी नए वर्ष को लेकर तैयारी में जुटे हैं. माननीयों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते 2020 लोगों के लिए काफी कष्टदायक रहा. आने वाला साल बेहतर हो इसी कामना के साथ हमलोग जनता के बीच जाकर नया साल मनाएंगे और उनसे किए गए वादों पर भी काम करेंगे.

2021 में न झेलनी पड़े 2020 जैसी परेशानी
"हम उम्मीद करते हैं कि आने वाला साल कोरोना मुक्त हो. हम सभी स्वस्थ रहें. 2020 में कोरोना की वजह से जो कठिनाइयां हुईं वो 2021 में न हों. आने वाला साल हमलोगों के लिए बेहतर हो. यही हमारी शुभ कामना है."- रामसूरत राय, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री

sudhakar singh
राजद विधायक सुधाकर सिंह

"नए साल को लेकर बिहार वासियों को शुभकामनाएं देना चाहता हूँ. 2020 में कोरोना संक्रमण की वजह राज्य को नुकसान हुआ. आने वाला साल बेहतर हो यही मेरी कामना है. नए साल में जनता से किए गए वादे को पूरा करना मेरी प्राथमिकता होगी."- सुधाकर सिंह, राजद विधायक

Sunil kumar
जदयू विधायक सुनिल कुमार

"नए साल को लेकर सबसे पहले अपने क्षेत्र के लोगों और बिहार वासियों को शुभकामना देता हूं. 2020 में हमने कोरोना संक्रमण की वजह से बहुत कुछ खोया. चुनाव में जनता से जो वादा किया है उसे पूरा करना है. इसी आशा और विश्वास के साथ लोगों के बीच जाकर नया साल मनाऊंगा."- सुनील कुमार, जदयू विधायक

Pratima kumari
कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी

"बिहार वासियों को नये साल की शुभकामनाएं देती हूं. आनेवाला साल बेहतर हो यही कामना है. 2020 में जिस कष्ट को हम सबलोगों ने झेला उसे 2021 में न झेलना पड़े."- प्रतिमा कुमारी, कांग्रेस विधायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.