ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के दौरान पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगा अवकाश, पुलिस मुख्यालय ने लगायी रोक! - Bihar Police

पंचायत चुनाव के देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है. हालांकि विशेष परिस्थितियों में अवकाश स्वीकृत करने का आदेश दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस मुख्यालय
पुलिस मुख्यालय
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 2:07 PM IST

पटना: बिहार में 11 चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के लिए नामांकन का दौर जारी है. 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान (Voting) होना है. जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से करवाने की पूरी जिम्मेदारी इस बार बिहार पुलिस (Bihar Police) के कंधे पर है. पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की ओर से पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस कर्मियों के अवकाश पर रोक लगाने का मौखिक निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें- पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 26 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित, पढ़ें डिटेल

पुलिस मुख्यालय के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, पुलिस मुख्यालय ने छुट्टी पर रोक लगाने के लेकर लिखित रूप से फिलहाल कोई आदेश जारी नहीं किया है. लेकिन सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिले में पुलिस कर्मियों के अवकाश पर रोक लगाने का निर्देश मौखिक रूप से निर्देश दिया गया है. बता दें कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर बिहार के दरभंगा, रोहतास समेत कुछ जिलों में स्थानीय स्तर से अवकाश पर रोक लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें- कॉपी-किताब की जगह पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा बच्चा, दोस्तों के बीच की नुमाइश तो आई पुलिस

हालांकि पुलिस मुख्यालय की तरफ से दिए गए निर्देश के मुताबिक, सभी जिले के एसएसपी और एसपी द्वारा विशेष परिस्थितियों में ही किसी पुलिसकर्मी को अवकाश स्वीकृत किया जाएगा. पुलिस मुख्यालय के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव में अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों की तैनाती नहीं की जाएगी. बिहार पुलिस के साथ ही होमगार्डों को पंचायत चुनाव में तैनात किया जाएगा. वहीं सेंसेटिव और नक्सल प्रभावित बूथों पर विशेष सशस्त्र पुलिस की तैनाती की जाएगी.

पटना: बिहार में 11 चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के लिए नामांकन का दौर जारी है. 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान (Voting) होना है. जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से करवाने की पूरी जिम्मेदारी इस बार बिहार पुलिस (Bihar Police) के कंधे पर है. पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की ओर से पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस कर्मियों के अवकाश पर रोक लगाने का मौखिक निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें- पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 26 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित, पढ़ें डिटेल

पुलिस मुख्यालय के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, पुलिस मुख्यालय ने छुट्टी पर रोक लगाने के लेकर लिखित रूप से फिलहाल कोई आदेश जारी नहीं किया है. लेकिन सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिले में पुलिस कर्मियों के अवकाश पर रोक लगाने का निर्देश मौखिक रूप से निर्देश दिया गया है. बता दें कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर बिहार के दरभंगा, रोहतास समेत कुछ जिलों में स्थानीय स्तर से अवकाश पर रोक लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें- कॉपी-किताब की जगह पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा बच्चा, दोस्तों के बीच की नुमाइश तो आई पुलिस

हालांकि पुलिस मुख्यालय की तरफ से दिए गए निर्देश के मुताबिक, सभी जिले के एसएसपी और एसपी द्वारा विशेष परिस्थितियों में ही किसी पुलिसकर्मी को अवकाश स्वीकृत किया जाएगा. पुलिस मुख्यालय के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव में अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों की तैनाती नहीं की जाएगी. बिहार पुलिस के साथ ही होमगार्डों को पंचायत चुनाव में तैनात किया जाएगा. वहीं सेंसेटिव और नक्सल प्रभावित बूथों पर विशेष सशस्त्र पुलिस की तैनाती की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.