ETV Bharat / state

पटना: कोरोना काल में दूसरों को जागरूक करने वाले पुलिसकर्मी खुद हैं लापरवाह

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक बिहार में अब तक कुछ आला अधिकारियों समेत 1,000 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब तक 3 पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 4:29 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पैर पसार रहा है. यहां आम और खास दोनों लोग लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. कोरोना महामारी के दौरान कोरोना वरियर्स के रूप में पुलिसकर्मी भी इसका शिकार हो रहे हैं. इसके बावजूद भी सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मी इस महामारी से सबक नहीं ले रहे हैं. वहीं पुलिस मुख्यालय की तरफ से बिहार के सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी किया गया है कि सभी पुलिसकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर और ग्लब्स नियमित रूप से मुहैया करवाया जाए.

नहीं रख रहे ध्यान
दरअसल, ईटीवी भारत के पड़ताल में राजधानी पटना के सड़कों पर देखने को मिला कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने हाथों में ग्लब्स नहीं लगाया हैं. कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी मिले जिन्होंने दिखावे के लिए अपने गले में मास्क लगा रखा था. इन्हीं पुलिसकर्मियों के द्वारा अनलॉक-3 के दिशा निर्देश को पालन करवाया जा रहा है. सवाल यह उठ रहा है कि कोरोना वारियर्स पुलिसकर्मी जब खुद सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो आम और खास इंसान को कैसे सुरक्षित रहने को कहेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

3 पुलिसकर्मी की करोना से हो चुकी है मौत
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक बिहार में अब तक कुछ आला अधिकारियों समेत 1,000 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना महामारी के दौरान पुलिस एसोसिएशन के मांग पर पुलिस मुख्यालय ने पुलिस कर्मियों के लिए अलग से इलाज के लिए अस्पताल के साथ-साथ वाहन का भी इंतजाम कर रखा है. वहीं अब तक 3 पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.

patna
सड़कों पर ड्यूटी देते पुलिसकर्मी

पुलिस महकमे में मची खलबली
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सुरक्षा में तैनात बीएमपी के 4 जवान और राबड़ी देवी के आवास पर सुरक्षा में तैनात 4 हाउस गार्ड समेत कुल 13 पुलिसकर्मी रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह पुलिसकर्मी बीएमपी 1और बीएमपी 2 के जवान थे. वहीं देर शाम राबड़ी आवास पर तैनात सभी जवानों का कोरोना टेस्ट की जांच की गई थी. जिसमें से 13 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक साथ इतने पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिलेने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पैर पसार रहा है. यहां आम और खास दोनों लोग लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. कोरोना महामारी के दौरान कोरोना वरियर्स के रूप में पुलिसकर्मी भी इसका शिकार हो रहे हैं. इसके बावजूद भी सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मी इस महामारी से सबक नहीं ले रहे हैं. वहीं पुलिस मुख्यालय की तरफ से बिहार के सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी किया गया है कि सभी पुलिसकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर और ग्लब्स नियमित रूप से मुहैया करवाया जाए.

नहीं रख रहे ध्यान
दरअसल, ईटीवी भारत के पड़ताल में राजधानी पटना के सड़कों पर देखने को मिला कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने हाथों में ग्लब्स नहीं लगाया हैं. कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी मिले जिन्होंने दिखावे के लिए अपने गले में मास्क लगा रखा था. इन्हीं पुलिसकर्मियों के द्वारा अनलॉक-3 के दिशा निर्देश को पालन करवाया जा रहा है. सवाल यह उठ रहा है कि कोरोना वारियर्स पुलिसकर्मी जब खुद सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो आम और खास इंसान को कैसे सुरक्षित रहने को कहेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

3 पुलिसकर्मी की करोना से हो चुकी है मौत
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक बिहार में अब तक कुछ आला अधिकारियों समेत 1,000 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना महामारी के दौरान पुलिस एसोसिएशन के मांग पर पुलिस मुख्यालय ने पुलिस कर्मियों के लिए अलग से इलाज के लिए अस्पताल के साथ-साथ वाहन का भी इंतजाम कर रखा है. वहीं अब तक 3 पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.

patna
सड़कों पर ड्यूटी देते पुलिसकर्मी

पुलिस महकमे में मची खलबली
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सुरक्षा में तैनात बीएमपी के 4 जवान और राबड़ी देवी के आवास पर सुरक्षा में तैनात 4 हाउस गार्ड समेत कुल 13 पुलिसकर्मी रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह पुलिसकर्मी बीएमपी 1और बीएमपी 2 के जवान थे. वहीं देर शाम राबड़ी आवास पर तैनात सभी जवानों का कोरोना टेस्ट की जांच की गई थी. जिसमें से 13 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक साथ इतने पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिलेने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.