पटना: बिहार पुलिस फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में कोरोना महामारी के समय में अपना कर्तव्य का पालन बखूबी कर रही है. पुलिसकर्मी कर्तव्य का पालन हुए लगातार कोरोना के जद में आ रहे हैं. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक 19 अप्रैल तक 202 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए थे, जिनमें से 5 की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: गोपालगंज के पूर्व सिविल सर्जन डॉ टीएन सिंह की कोरोना से मौत
पॉजिटिव केस का बढ़ा आंकड़ा
हालांकि, सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार ये आंकड़ा बढ़कर 300 पार कर गया है. आम इंसान के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. पुलिस मुख्यालय ने राजधानी पटना सहित सभी जिले के पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए निर्देश जारी किए हैं.
बचाव के लिए निर्देश जारी
सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों को खुद के साथ-साथ आम जनता को भी सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी दी गई है. राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देशों का कुछ हद तक पुलिसकर्मी पालन भी कर रहे हैं. सड़कों और थानों में तैनात पुलिसकर्मियों के चेहरे पर मास्क तो जरूर दिख रहा है, लेकिन एक भी पुलिसकर्मियों के हाथों में ग्लब्स नहीं दिखे. ऐसे में सवाल उठता है कि दूसरों को सुरक्षा देने वाले पुलिसकर्मी जब खुद ही सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो दूसरों को कैसे रखेंगे.
पीएचक्यू के निर्देशों का पालन
पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद राजधानी पटना के थानों के बाहर शिकायत पेटी रखी गई है. जिसमें फरियादी अपनी फरियाद या शिकायत इन पेटी में डाल रहे हैं. बाद में थानों द्वारा उनके आवेदन को देखकर कार्रवाई की जा रही है. थाने में बाहरी व्यक्ति या फरियादी ना आ सके इसलिए रस्सी या बांस से थानों का घेराव किया गया है.
बिना ग्लब्स के दिखे पुलिसकर्मी
कोरोना का संक्रमण पुलिस मुख्यालय आर्थिक अपराध इकाई के साथ-साथ राजधानी पटना के कई थानों और जिलों के कई थानों तक पहुंच गया है. ईटीवी भारत ने जब सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मी और थानों में तैनात पुलिसकर्मियों की पड़ताल की, तो ज्यादातर पुलिसकर्मी हाथों में बिना ग्लब्स पहने ही अपना कार्य करते नजर आए. पुलिस मुख्यालय ने पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए थानों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश के दौरान थर्मल स्कैनिंग करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया: पिछले साल लौटे श्रमिक नहीं जाना चाहते वापस, कहा- बिहार में मिला सहारा
पुलिसकर्मियों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी
पिछले साल भी 2400 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए थे, जिनमें से 24 पुलिसकर्मियों की मौत कोरोना की वजह से हो गई थी. ऐसे में पुलिसकर्मियों पर खुद की सुरक्षा के साथ-साथ अपने परिवार और जनता की सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर है.