ETV Bharat / state

पटना: मोबाइल छिनतई मामले में दारोगा का बेटा सहित 2 युवक गिरफ्तार - पटना पुलिस

गांधी मैदान थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनतई मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से कई छिनतई के मोबाइल सहित बाइक भी बरामद किया गया है.

अपराधी
अपराधी
author img

By

Published : May 16, 2020, 3:40 PM IST

पटना: राजधानी के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के करगिल चौक के पास शुक्रवार की रात एक पत्रकार से बाइक सवार अपराधी मोबाइल छीनकर भागने लगे. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीछा कर दो अपराधियों को दबोच लिया. वहीं, पकड़े गए अपराधियों में एक के पिता झारखंड पुलिस में हैं.

पटना पुलिस ने गांधी मैदान से मोबाइल छिनतई मामले में पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ कर कई अहम बातों का खुलासा किया. पूछताछ में पता चला कि दोनों अपराधी मोबाइल छिनतई सहित कई घटनाओं में काफी लंबे समय से संलिप्त थे. पकड़े गए एक अपराधी के पिता झारखंड के जमशेदपुर के आरआईटी थाना में दारोगा हैं.

अपराधियों में एक रामकृष्णा नगर के खेमनीचक में रहता है, जबकि दूसरा पटना के गांधी मैदान थाना अंतर्गत सालिमपुर अहरा का रहने वाला है. इनके पास से छिनतई के मोबाइल सहित बाइक भी बरामद हुआ, बाइक के पीछे पुलिस का स्टीकर चिपका हुआ है.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, दोनों अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. हालांकि पुलिस इनके आपराधिक इतिहास जुटाने में लग गई है. फिलहाल इस पूरे मामले में गांधी मैदान थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पटना: राजधानी के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के करगिल चौक के पास शुक्रवार की रात एक पत्रकार से बाइक सवार अपराधी मोबाइल छीनकर भागने लगे. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीछा कर दो अपराधियों को दबोच लिया. वहीं, पकड़े गए अपराधियों में एक के पिता झारखंड पुलिस में हैं.

पटना पुलिस ने गांधी मैदान से मोबाइल छिनतई मामले में पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ कर कई अहम बातों का खुलासा किया. पूछताछ में पता चला कि दोनों अपराधी मोबाइल छिनतई सहित कई घटनाओं में काफी लंबे समय से संलिप्त थे. पकड़े गए एक अपराधी के पिता झारखंड के जमशेदपुर के आरआईटी थाना में दारोगा हैं.

अपराधियों में एक रामकृष्णा नगर के खेमनीचक में रहता है, जबकि दूसरा पटना के गांधी मैदान थाना अंतर्गत सालिमपुर अहरा का रहने वाला है. इनके पास से छिनतई के मोबाइल सहित बाइक भी बरामद हुआ, बाइक के पीछे पुलिस का स्टीकर चिपका हुआ है.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, दोनों अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. हालांकि पुलिस इनके आपराधिक इतिहास जुटाने में लग गई है. फिलहाल इस पूरे मामले में गांधी मैदान थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.