ETV Bharat / state

महिला की मांग में जबरन डालना पड़ा सिंदूर, बेगूसराय ASI का VIDEO VIRAL - बेगूसराय ASI का VIDEO VIRAL

एक विवाहित पुलिसकर्मी का विवाहित महिला के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो पुलिसकर्मी उसके परिवार और उसे धमकाने लगा और शादी से इंकार करने लगा. इसी बीच महिला के परिवार वालों ने पुलिसकर्मी पर दबाव बना कर सबके सामने महिला की मांग में सिंदूर भरवाकर शादी (Policeman marriage with married woman in Begusarai) करवा दी. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय में गश्ती के दौरान दारोगा हुआ प्यार
बेगूसराय में पुलिसकर्मी ने विवाहिता से की शादी
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 12:19 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 5:43 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक उत्पाद विभाग के एएसआई (Begusarai asi video viral) का महिला की मांग में सिंदूर डालने का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि महिला के परिजनों ने दोनों को एक साथ पकड़ा था. जिसके बाद हंगामा बढ़ा तो एएसआई को महिला की मांग में जबरन सिंदूर डलवाया गया. इस मामले में उत्पाद अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए है. बिहार पुलिस का एएसआइ सुमंत शर्मा फिलहाल बेगूसराय में उत्‍पाद विभाग में तैनात है.

ये भी पढ़ेंः तलाकशुदा महिला से पहले किया Love, फिर शादी का झांसा देकर 3 साल तक करता रहा यौन शोषण

पुलिसकर्मी और महिला दोनों हैं विवाहितः एएसआई और महिला का का काफी अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला का दावा है कि सुमंत ने उससे काली मंदिर में शादी रचाई थी. विश्वास में लेकर इस शादी का उनके पास कोई सबूत नहीं है, लेकिन वो एक दूसरे के साथ पति पत्नी की तरह रहते है. महिला का आरोप है कि उन्होंने सामाजिक स्तर पर मुझे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं किया था. इसके लिए वो सुमंत पर दबाव बनाती थी. इससे वह इंकार करता था. महिला ने बताया कि सुमंत न सिर्फ शादी से इंकार करता था, बल्कि उनके बच्चों को अक्सर मारता पीटता था.

एक रेप केस के सिलसिले में हुई थी मुलाकतः महिला की बहन बताती है कि उनकी छोटी बहन का प्रेम प्रसंग सुमंत कुमार शर्मा के साथ उस वक्त हुआ था, जब उनकी छोटी बहन बनहारा गांव में उनके साथ रहने के लिए आई थी. इसी बीच लगातार गश्ती में आने और एक रेप केस के सिलसिले में उनकी बहन से मुलाकात सुमन शर्मा से हुई थी जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. इस बीच सुमंत लगातार उनके घर पर आना जाना करते रहा. बहन ने बताया की उनका परिवार क्योंकि गुवाहाटी में रहता है. सुमंत के घर आने जाने की जानकारी उन लोगों को गांव के लोगों से मिली थी.

पूरे परिवार को धमकी देता था सुमंतः हमलोग इसे दोस्ती मानकर चल रहे थे. लेकिन जब वो गांव आई तो उसकी बहन छोटी ने इसकी जानकारी उन्हें दी. बहन का आरोप है कि सुमंत एक झूठा इंसान है. इस वजह से उनलोगों की जंदगी नर्क बनी हुई है. वह अक्सर उनके परिवार के लोगों को धमकी और गाली गलौज दिया करता है. इतना ही नहीं सुमंत घर के लोगों को शराब रखकर फंसा देने की धमकी भी दिया करता है. बहन ने यह भी बताया कि वह लोगों को धमकाने के लिए एक दरोगा के साथ गुवाहाटी भी गया था. इस दौरान सुमंत के द्वारा उनके पति को भी धमकाया गया था. इतना ही नहीं परिवार के अन्य लोगों का आरोप है कि सुमंत के द्वारा उनकी बहू बेटियों को भद्दी भद्दी गालियां दी जाती है.

पहले पति की कम आय के कारण नहीं रहना चाहती थी महिलाः महिला की बहन ने बताया कि उसकी बहन का पहला पति पेशे से राजमिस्त्री था और उसकी आय बहुत कम थी. छोटी का खर्च ज्यादा होने की वजह से उसकी उसके पति से नहीं बनती थी. इसी बीच उसका प्रेम प्रसंग सिपाही सुमंत से चलने लगा. प्रेमी प्रेमिका के रूप में दोनों मजे में जिंदगी गुजार रहे थे. इस बीच मेरी बहन सुमंत पर शादी का दबाव बनाने लगी. सुमंत का व्यवहार बदलता गया और वह मेरी बहन से अपने दोनों बच्चे को छोड़ने के बाद शादी करने की बात कहता रहा. बाद में सुमंत, मेरी बहन और उसके परिवार को केस में फंसा देने की धमकी दे कर परिवार के लोगों को गाली गलौज किया करता था.

महिला के परिवार वालों ने मांग में भरवाई सिंदूरः इन्हीं सब घटनाओं के बीच सुमंत एक बार फिर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया था. महिला के घरवालों को इसकी भनक लगी तो, मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. जिसके बाद घरवालों ने महिला की मांग में एएसआई से जबरन सिंदूर डलवाया. इसी दौरान सुमंत की प्रेमिका ने बताया कि सुमंत की वजह से ही एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया. क्योंकि वह सुमंत मुझसे रिश्ता रखने के लिए डांटा करता था. इससे नाराज होकर सुमंत ने उसे कुछ लोगों के साथ दारू पिला कर उसका उसका वीडियो बनवा लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया. इसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था, जो आज तक निलंबित है.

"यह मामला मेरे संज्ञान में आया है, लेकिन अब तक इस संबंध में कोई भी लिखित आवेदन मुझे प्राप्त नहीं हुआ है. सुमंत शर्मा को शो कॉज जारी किया गया है. सुमंत शर्मा आठ-नौ महीने से एक्साइज डिपार्टमेंट में डेपुटेशन पर काम कर रहे हैं. सुमंत शर्मा को शो कॉज जारी किया गया है." - अविनाश प्रकाश, उत्पाद अधीक्षक बेगूसराय

नोट : कहा जा रहा है कि यह वीडियो 2 साल पुराना है, अब जाकर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक उत्पाद विभाग के एएसआई (Begusarai asi video viral) का महिला की मांग में सिंदूर डालने का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि महिला के परिजनों ने दोनों को एक साथ पकड़ा था. जिसके बाद हंगामा बढ़ा तो एएसआई को महिला की मांग में जबरन सिंदूर डलवाया गया. इस मामले में उत्पाद अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए है. बिहार पुलिस का एएसआइ सुमंत शर्मा फिलहाल बेगूसराय में उत्‍पाद विभाग में तैनात है.

ये भी पढ़ेंः तलाकशुदा महिला से पहले किया Love, फिर शादी का झांसा देकर 3 साल तक करता रहा यौन शोषण

पुलिसकर्मी और महिला दोनों हैं विवाहितः एएसआई और महिला का का काफी अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला का दावा है कि सुमंत ने उससे काली मंदिर में शादी रचाई थी. विश्वास में लेकर इस शादी का उनके पास कोई सबूत नहीं है, लेकिन वो एक दूसरे के साथ पति पत्नी की तरह रहते है. महिला का आरोप है कि उन्होंने सामाजिक स्तर पर मुझे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं किया था. इसके लिए वो सुमंत पर दबाव बनाती थी. इससे वह इंकार करता था. महिला ने बताया कि सुमंत न सिर्फ शादी से इंकार करता था, बल्कि उनके बच्चों को अक्सर मारता पीटता था.

एक रेप केस के सिलसिले में हुई थी मुलाकतः महिला की बहन बताती है कि उनकी छोटी बहन का प्रेम प्रसंग सुमंत कुमार शर्मा के साथ उस वक्त हुआ था, जब उनकी छोटी बहन बनहारा गांव में उनके साथ रहने के लिए आई थी. इसी बीच लगातार गश्ती में आने और एक रेप केस के सिलसिले में उनकी बहन से मुलाकात सुमन शर्मा से हुई थी जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. इस बीच सुमंत लगातार उनके घर पर आना जाना करते रहा. बहन ने बताया की उनका परिवार क्योंकि गुवाहाटी में रहता है. सुमंत के घर आने जाने की जानकारी उन लोगों को गांव के लोगों से मिली थी.

पूरे परिवार को धमकी देता था सुमंतः हमलोग इसे दोस्ती मानकर चल रहे थे. लेकिन जब वो गांव आई तो उसकी बहन छोटी ने इसकी जानकारी उन्हें दी. बहन का आरोप है कि सुमंत एक झूठा इंसान है. इस वजह से उनलोगों की जंदगी नर्क बनी हुई है. वह अक्सर उनके परिवार के लोगों को धमकी और गाली गलौज दिया करता है. इतना ही नहीं सुमंत घर के लोगों को शराब रखकर फंसा देने की धमकी भी दिया करता है. बहन ने यह भी बताया कि वह लोगों को धमकाने के लिए एक दरोगा के साथ गुवाहाटी भी गया था. इस दौरान सुमंत के द्वारा उनके पति को भी धमकाया गया था. इतना ही नहीं परिवार के अन्य लोगों का आरोप है कि सुमंत के द्वारा उनकी बहू बेटियों को भद्दी भद्दी गालियां दी जाती है.

पहले पति की कम आय के कारण नहीं रहना चाहती थी महिलाः महिला की बहन ने बताया कि उसकी बहन का पहला पति पेशे से राजमिस्त्री था और उसकी आय बहुत कम थी. छोटी का खर्च ज्यादा होने की वजह से उसकी उसके पति से नहीं बनती थी. इसी बीच उसका प्रेम प्रसंग सिपाही सुमंत से चलने लगा. प्रेमी प्रेमिका के रूप में दोनों मजे में जिंदगी गुजार रहे थे. इस बीच मेरी बहन सुमंत पर शादी का दबाव बनाने लगी. सुमंत का व्यवहार बदलता गया और वह मेरी बहन से अपने दोनों बच्चे को छोड़ने के बाद शादी करने की बात कहता रहा. बाद में सुमंत, मेरी बहन और उसके परिवार को केस में फंसा देने की धमकी दे कर परिवार के लोगों को गाली गलौज किया करता था.

महिला के परिवार वालों ने मांग में भरवाई सिंदूरः इन्हीं सब घटनाओं के बीच सुमंत एक बार फिर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया था. महिला के घरवालों को इसकी भनक लगी तो, मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. जिसके बाद घरवालों ने महिला की मांग में एएसआई से जबरन सिंदूर डलवाया. इसी दौरान सुमंत की प्रेमिका ने बताया कि सुमंत की वजह से ही एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया. क्योंकि वह सुमंत मुझसे रिश्ता रखने के लिए डांटा करता था. इससे नाराज होकर सुमंत ने उसे कुछ लोगों के साथ दारू पिला कर उसका उसका वीडियो बनवा लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया. इसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था, जो आज तक निलंबित है.

"यह मामला मेरे संज्ञान में आया है, लेकिन अब तक इस संबंध में कोई भी लिखित आवेदन मुझे प्राप्त नहीं हुआ है. सुमंत शर्मा को शो कॉज जारी किया गया है. सुमंत शर्मा आठ-नौ महीने से एक्साइज डिपार्टमेंट में डेपुटेशन पर काम कर रहे हैं. सुमंत शर्मा को शो कॉज जारी किया गया है." - अविनाश प्रकाश, उत्पाद अधीक्षक बेगूसराय

नोट : कहा जा रहा है कि यह वीडियो 2 साल पुराना है, अब जाकर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Nov 16, 2022, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.