पटना: राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (एनसीआरबी) गृह मंत्रालय भारत सरकार ने नेशनल साइबर क्राइम ट्रेनिंग सेंटर(NCTC) के तहत साइबर ट्रेन पोर्टल नाम से एक मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत की है. आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना ने इसकी जानकारी दी है.
इस मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से साइबर क्राइम से संबंधित विभिन्न पहलुओं यथा साइबर क्राईम इन्वेस्टिगेशन, डिजिटल क्राइम सीन मैनेजमेंट, डिजिटल एविडेंस, सर्च एंड सीजर, डिजिटल डाटा स्टोरेज डिवाइस आदि विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन परीक्षा देने की सुविधा प्रदान की गई है.
साइबर क्राइम पर ऑनलाइन प्रशिक्षण
साइबर क्राइम से संबंधित इस ऑनलाइन प्रशक्षण में सभी प्रकार के पुलिस पदाधिकारी भाग ले सकते हैं. इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए एनसीटीसी के वेब पेज लिंक cytain.ncrb.gov.in/login/sign up.php पर लॉग इन कर नया अकाउंट बनाना है. जिसमें प्रतिभागी के यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी.
एनआईसी का ईमेल होना आवश्यक
नया अकाउंट बनाने के लिए एनआईसी का ईमेल आईडी होना आवश्यक है. जिन पुलिस पदाधिकारी के पास एनआईसी का ईमेल आईडी नहीं है, उन्हें एनआईसी का नया ईमेल आईडी बनवाना होगा. इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले पुलिस पदाधिकारी साइबर अपराधों के अनुसंधान में दक्ष हो सकते हैं.
पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा सर्टिफिकेट
प्रशिक्षण के बाद पुलिसकर्मियों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. आर्थिक अपराध इकाई की ओर से राज्य के सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षकों को उक्त ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के संबंध में निर्देश दिया गया है. साइबर अपराध में ज्यादा बढ़ोतरी को देखते हुए साइबर अपराधों के उद्भेदन और गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभावी साबित होगा.