पटना: कोविड-19 को लेकर जहां देशभर में लॉकडाउन है. वहीं, लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा जाता है. जिले के मीठापुर सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होने के कारण पुलिस ने सब्जी मंडी को खाली करवा दिया. सब्जी बेचने वालों को घर जाने को कहा गया है.
बता दें कि पटना के मीठापुर स्थित सब्जी बाजार में भी शाम होते ही काफी भीड़ जमा हो जाती थी. लोग लॉकडाउन का पालन भी नहीं करते थे. लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करवाने को लेकर पुलिस बल की भी तैनाती की गई. फिर भी लोग नहीं मान रहे थे. इसी कारण से जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी को खाली करवाने का निर्देश दिया.
सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर बंद करवाया सब्जी मंडी
सब्जी मंडी को खाली करवा रहे पुलिसकर्मियों ने बताया कि हमें आदेश मिला है कि यहां से सभी को हटाया जाए. क्योंकि काफी शिकायतें आ रही थी कि लोग शाम के समय यहां पर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते थे. बताया जाता है कि पुनाइचाक सब्जी बाजार को प्रशासन ने सील कर दिया है. क्योंकि वहां शाम होते ही लोग काफी संख्या में पहुंच जाते थे और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते थे.