पटना: राजधानी पटना में ईद को लेकर पटना पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही (Patna police fully prepared) है. ईद उल फितर के त्योहार को देखते हुए पटना पुलिस अलर्ट है. ईद के त्योहार से पहले शुक्रवार को पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. पटना के पीरबहोर थाना गांधी मैदान के साथ कदमकुआं थाना क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. जिसमें डीएसपी अशोक कुमार, पीरबहोर थाना प्रभारी, कदम कुआं और गांधी मैदान की पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: Eid 2023: पटना में नजर आया चांद.. कल मनाई जाएगी ईद
सुरक्षा में तैनात रहेंगे 4 हजार फोर्स : सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटना में 500 स्थलों पर मजिस्ट्रेट और 4 हजार फोर्स भी तैनात किए गए हैं. वहीं असामाजिक तत्व ईद पर्व में किसी तरह का खलल ना डालें इसको लेकर भी सोशल साइट से लेकर सड़कों तक पुलिस पैनी नजर रख रही है. शुक्रवार को रैफ और बीएसएपी के जवानों के साथ संबंधित थानेदारों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया.
नमाजियों के लिए पेयजल की व्यवस्था: दरअसल 1 महीने लंबे वक्त के इंतजार के बाद 22 अप्रैल को ईद पर्व संपन्न होना है. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जिलाधिकारी द्वारा व्यवस्था एक साथ सामूहिक रूप से हजारों की संख्या में जुटे नमाज अदा करने वाले लोगों के लिए सुरक्षा के साथ-साथ पेयजल की भी व्यवस्था की गई है. हर साल मुख्यमंत्री भी इसमें शिरकत करते हैं. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है.
"ईद पर्व को लेकर किसी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो. इसको लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. लोगों से अनुरोध किया गया कि शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाएं. भाईचारे के साथ दूसरे से मिले. त्योहार में किसी भी तरह का खलन न पड़े. इसको लेकर 4 हजार फोर्स तैनात किए गए हैं "-सबीह उल हक, थानाध्यक्ष, पीरबहोर