ETV Bharat / state

अनंत सिंह पर कसा शिकंजा: सचिवालय और पंडारक पुलिस ने घर पर की पूछताछ, FSL जांच के निर्देश

author img

By

Published : Jul 29, 2019, 9:08 PM IST

पिछले कुछ दिन से एक अनंत सिंह की एक ऑडियो क्लिप जोरों से वायरल हो रही है. इस क्लिप के मुताबिक में अनंत सिंह ने सुपारी किलर्स को कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की सुपारी दी थी. इसके एवज में वो साजिश रच रहे थे.

police-take-action-against-anant-singh

पटना: बिहार के बाहुबली मोकामा विधायक अनंत सिंह की वायरल हुई ऑडियो क्लिप के मामले में पुलिस ने पूछताछ की है. पूरे मामले को लेकर अनंत सिंह से उनके पटना के 1 माल रोड स्थित आवास पर पंडारक पुलिस और सचिवालय पुलिस ने पूछताछ की है.

पूछताछ के लिए उनके आवास पुहंची पुलिस ने वायरल ऑडियो क्लिप को लेकर पूछताछ की है. वहीं, पुलिस ने अनंत सिंह के आवास के बाहर एफएसएल जांच का नोटिस चस्पा किया है. इस नोटिस के मुताबिक अनंत सिंह को 1 अगस्त को एफएसएल कार्यालय में उपस्थित होना है.

कार्रवाई करती पुलिस

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिन से एक अनंत सिंह की एक ऑडियो क्लिप जोरों से वायरल हो रही है. इस ऑडियो क्लिप के मुताबिक अनंत सिंह ने सुपारी किलर्स को कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की सुपारी दी थी. इसके एवज में वो साजिश रच रहे थे.

तीन हो चुके हैं गिरफ्तार...
बता दें कि पिछले दिनों पटना के बाढ़ क्षेत्र में तीन सुपारी किलर्स को पुलिस ने धर दबोचा था. ये तीनों पंडारक के कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश की हत्या करने की साजिश रच रहे थे. वहीं, इस गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ है. लिहाजा, पंडारक पुलिस अनंत सिंह से पूछताछ करने पहुंची है.

अनंत सिंह पर लग चुके हैं कई आरोप

  • अनंत सिंह का विवादों से गहरा नाता रहा है. उनके ऊपर कई आरोप लग चुके हैं.
  • साल 2004 में अनंत सिंह के घर एसटीएफ ने छापा मार कार्रवाई की थी. उस समय जमकर फायरिंग भी की गई थी. इस फायरिंग में एक गोली अनंत सिंह को भी लगी थी.
  • साल 2015 में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने उन पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था.

पटना: बिहार के बाहुबली मोकामा विधायक अनंत सिंह की वायरल हुई ऑडियो क्लिप के मामले में पुलिस ने पूछताछ की है. पूरे मामले को लेकर अनंत सिंह से उनके पटना के 1 माल रोड स्थित आवास पर पंडारक पुलिस और सचिवालय पुलिस ने पूछताछ की है.

पूछताछ के लिए उनके आवास पुहंची पुलिस ने वायरल ऑडियो क्लिप को लेकर पूछताछ की है. वहीं, पुलिस ने अनंत सिंह के आवास के बाहर एफएसएल जांच का नोटिस चस्पा किया है. इस नोटिस के मुताबिक अनंत सिंह को 1 अगस्त को एफएसएल कार्यालय में उपस्थित होना है.

कार्रवाई करती पुलिस

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिन से एक अनंत सिंह की एक ऑडियो क्लिप जोरों से वायरल हो रही है. इस ऑडियो क्लिप के मुताबिक अनंत सिंह ने सुपारी किलर्स को कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की सुपारी दी थी. इसके एवज में वो साजिश रच रहे थे.

तीन हो चुके हैं गिरफ्तार...
बता दें कि पिछले दिनों पटना के बाढ़ क्षेत्र में तीन सुपारी किलर्स को पुलिस ने धर दबोचा था. ये तीनों पंडारक के कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश की हत्या करने की साजिश रच रहे थे. वहीं, इस गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ है. लिहाजा, पंडारक पुलिस अनंत सिंह से पूछताछ करने पहुंची है.

अनंत सिंह पर लग चुके हैं कई आरोप

  • अनंत सिंह का विवादों से गहरा नाता रहा है. उनके ऊपर कई आरोप लग चुके हैं.
  • साल 2004 में अनंत सिंह के घर एसटीएफ ने छापा मार कार्रवाई की थी. उस समय जमकर फायरिंग भी की गई थी. इस फायरिंग में एक गोली अनंत सिंह को भी लगी थी.
  • साल 2015 में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने उन पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था.
Intro:मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह से एक मामले में पंडारक पुलिस और पटना सचिवालय थाने की पुलिस पूछताछ करने उनके एक माल रोड स्थित आवास पहुंची है दरअसल अनंत सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें अनंत सिंह ने कुख्यात भोला सिंह को मारने की साजिश रची थी और उस मामले मैं पंडारक पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के पूछताछ में बताया था उसे अनंत सिंह के ने कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या करने की सुपारी दी थी


Body:इस मामले में कुख्यात अनंत सिंह का एक ऑडियो भी कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था और इसी मामले में ऑडियो का सत्यापन करने और अनंत सिंह से इस मामले में पूछताछ करने पंडारक और सचिवालय की थाने की पुलिस की टीम अनंत सिंह के आवास पहुंची हुई है और जब हमारे संवाददाता ने अनंत सिंह समर्थक से बात की तो उन्होंने बताया अनंत सिंह अभी अपने आवास के अंदर है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है


Conclusion:आपको बताते चलें की अनंत सिंह मोकामा से तीन बार विधायक रह चुके ।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.