ETV Bharat / state

लॉकडाउन 3.0: उल्लंघन करने वालों पर पुलिस हुई और सख्त, करवा रही उठक-बैठक - corona update

भोजपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 12 पहुंच गई है. इसके साथ ही पुलिस और सतर्क हो गई है और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुट गई है.

bhojpur
bhojpur
author img

By

Published : May 1, 2020, 8:44 PM IST

भोजपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से केंद्र सराकर ने लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. साथ ही सरकार की तरफ से कुछ जगहों में छूट भी दी गई है. लेकिन इन सबके बीच लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराना पुलिस प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती है.

गौरतलब है कि भोजपुर अब तक 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ ही जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गई है. इस बीच केंद्र सरकार ने भी प्रवासी मजदूरों को कुछ शर्तों के साथ अपने राज्य वापस जाने की अनुमति दी है. इसके साथ ही बिहार सरकार के साथ-साथ भोजपुर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से सक्रिय हो गया है.

पुलिस की पैनी नजर
इस क्रम में जिले में प्रवेश करने वाले बॉर्डरों पर पुलिस ने पहरा बढ़ा दिया है. जिले के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले भोजपुर के कोइलवर पुल के पास पुलिस ने अपना चेक पोस्ट बना दिया है. जिसमें एक पुलिस अधिकारी के साथ चार पुलिस के जवान वाहनों की जांच करेंगे और उनपर नजर रखेंगे. यहां से बिना अनुमति के किसी भी वाहन जिले में प्रवेश नहीं मिलेगी.

वसूला जा रहा जुर्माना
यही नहीं, भोजपुर पुलिस उन लोगों से जुर्माना वसूल कर रही है जो बेवजह सड़कों पर वाहन चलाते नजर आ रहे है. वहीं, जिन के पास पैसे नहीं हैं उनसे उठक-बैठक करा कर छोड़ दिया जा रहा है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने लोगों से अपील किया कि बेवजह आप सड़कों पर ना घूमें और लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें.

भोजपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से केंद्र सराकर ने लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. साथ ही सरकार की तरफ से कुछ जगहों में छूट भी दी गई है. लेकिन इन सबके बीच लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराना पुलिस प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती है.

गौरतलब है कि भोजपुर अब तक 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ ही जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गई है. इस बीच केंद्र सरकार ने भी प्रवासी मजदूरों को कुछ शर्तों के साथ अपने राज्य वापस जाने की अनुमति दी है. इसके साथ ही बिहार सरकार के साथ-साथ भोजपुर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से सक्रिय हो गया है.

पुलिस की पैनी नजर
इस क्रम में जिले में प्रवेश करने वाले बॉर्डरों पर पुलिस ने पहरा बढ़ा दिया है. जिले के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले भोजपुर के कोइलवर पुल के पास पुलिस ने अपना चेक पोस्ट बना दिया है. जिसमें एक पुलिस अधिकारी के साथ चार पुलिस के जवान वाहनों की जांच करेंगे और उनपर नजर रखेंगे. यहां से बिना अनुमति के किसी भी वाहन जिले में प्रवेश नहीं मिलेगी.

वसूला जा रहा जुर्माना
यही नहीं, भोजपुर पुलिस उन लोगों से जुर्माना वसूल कर रही है जो बेवजह सड़कों पर वाहन चलाते नजर आ रहे है. वहीं, जिन के पास पैसे नहीं हैं उनसे उठक-बैठक करा कर छोड़ दिया जा रहा है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने लोगों से अपील किया कि बेवजह आप सड़कों पर ना घूमें और लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.