पटना: राजधानी में आए दिन शराब तस्करी का मामला बढ़ता जा रहा है. इसे रोकने के लिए पुलिस ने दुल्हिन बाजार में शनिवार को वाहनों की जांच की. जांच में पुलिस ने अंग्रेजी शराब से भरी गाड़ी को जब्त किया. वहीं, गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने दिखाई चुस्ती
मामला पटना के दुल्हिन बाजार इलाके का है. जहां पुलिस ने अंग्रेजी शराब से भरी गाड़ी को जब्त किया है. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इंडिगो कार से 125 बोतल अंग्रेजी शराब दुल्हिन बाजार के रास्ते से ले जाया जाएगा. सूचना के बाद थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने एक टीम को दुल्हिन बाजार भेजा. जहां पुलिस बल ने वाहन जांच की. पुलिस को देख शराब तस्कर कार लेकर भागने लगे. लेकिन, पुलिस ने चुस्ती दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया. जिस क्रम में शराब तस्कर और चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर भाग गए.
जल्द की जाएगी गिरफ्तारी
पुलिस ने दुल्हिन बाजार थाना में मद्यनिषेध अधिनियम के तहत 3 शराब तस्कर सहित कार चालक पर केस दर्ज कर लिया है. वहीं, पालीगंज के डीएसपी ने मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि पालीगंज अनुमंडल इलाके में अपराधियों और शराब कारोबारी पर पुलिस की सख्त नजर है. जो शराब तस्करी में लिप्त पाया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में शामिल सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.