पटना: राजधानी पटना के दानापुर इलाके (Danapur Police Station) में जन वितरण प्रणाली के चावल लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है. ट्रैक्टर में चावल दूसरे बोरे में भरकर अवैध रूप से ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था. दानापुर अपर एसडीओ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. हालांकि, रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. अपर एसडीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि पीडीएस के चावल कालाबाजारी के लिए दियारा भेजा रहा है.
यह भी पढ़ें: पटना में 15 करोड़ का जालसाज गिरफ्तार, पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई हरियाणा पुलिस
अपर एसडीओ हर्ष प्रियदर्शी (Additional SDO Harsh Priyadarshi) ने बताया कि दानापुर थाना पुलिस (Danapur Police Station) को पीपा पुल घाट पर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया था. पुलिस ने पीपा पुल घाट पर छापेमारी कर पीडीएस के चावल से लदे एक ट्रैक्टर जब्त कर लिया. पुलिस ने चावल लदे ट्रैक्टर को थाने लेकर आई है. मामले की जांच की जा रही है.
अपर एसडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध कारोबारी पीडीएस के चावल दूसरे बोरे में भरकर कालाबाजारी करने के फिराक में थे. उन्होंने बताया कि डीलरों का स्टॉकों की जांच पड़ताल किया जायेगा. जांच में जिस डीलरों का स्टॉक में गड़बड़ी पायेगा जायेगा. उनके विरूद्ध सख्त कारवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: पटना में शराब के साथ पकड़े गये युवक की पुलिस कस्टडी में मौत, परिजनों ने लगाया पिटाई का आरोप
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP