बेगूसरायः बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू हुए छः साल से ज्यादा हो गया है लेकिन शराब पर रोक नहीं लग पाई है. एक बार फिर पुलिस ने बिहार के बेगूसराय में शराब की तस्करी (Police Recovered Liquor In Begusarai) का खुलासा किया है. जहां शहर के बीचों-बीच टूडे मार्केट में बिरियानी दुकान की आड़ में शराब की तस्करी होती थी. गुप्त सूचना के अधार पर छापेमारी कर पुलिस ने इस दुकान से 50 बोतल विदेशी शराब और टेट्रा पैक के साथ-साथ कई खाली बोतलें भी बरामद की है.
ये भी पढ़ेः सारण में 187 कार्टन विदेशी शराब जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
50 बोतल विदेशी शराब बरामदः बिरियानी दुकान की आड़ में शराब तस्करी की सूचना पर एएलटीएफ की टीम ने इस शॉप पर छापेमारी की. इस दौरान करीब 50 बोतल विदेशी शराब का टेट्रा पैक के साथ-साथ कई खाली बोतल और विभिन्न शराब की ब्रांड के खाली डिब्बे बरामद किए गए. एएलटीएफ की टीम ने करीब 1 घंटे तक यहां छापेमारी की. साथ ही 2 लोगों को हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें- पटना में भूसे की आड़ में शराब की तस्करी, ट्रक से 50 लाख की शराब बरामद
पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लियाः दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी की बिरियानी हाउस की आड़ में शराब की तस्करी की जाती है. इसी सूचना पर शुक्रवार देर रात एएलटीएफ की टीम फूलो खान के बिरियानी हाउस के दो मंजिला मकान में छापेमारी की. जहां कमरे में छुपा कर रखी गए शराब के कई पैकेट बरामद किए गए. फिलहाल, टीम ने फुलो खान सहित 2 लोगों को हिरासत में लिया है. एएलटीएफ की टीम ने हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी और बरामद शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP