पटना: राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस काफी सख्त हो गई है. मास्क नहीं लगाने वाले और लॉकडाउन में बेवजह घूमने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटा जा रहा है. मंगलवार को पटना पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों और मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से उठक बैठक करवाया.
बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 31 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाया है. वहीं राजधानी पटना में लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर पुलिस भी सख्त नजर आ रही है. इसी क्रम में पटनासिटी आलमगंज थाना समेत कई स्थानों पर पुलिस ने बिना मास्क पहने और बेवजह घूमने वाले लोगों से उठक बैठक करवाया. वहीं कुछ जगहों पर ऐसे लोगों के साथ और भी सख्ती दिखाई गई.
सख्ती से निपटने का आदेश
बता दें कि लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर आलाधिकारियों ने सभी पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं. सड़कों पर बिना मास्क पहने और बेवजह घूमने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है. जरूरत पड़ी तो ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने को भी कहा गया है.