ETV Bharat / state

पटना: लोगों को कोरोना से बचाने के लिए दिन-रात जुटे हैं पुलिस के 'योद्धा', चुनाव आयोग भी कर चुका है तारीफ - Bihar Police

कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत में ही लगभग 2000 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, 20 पुलिसकर्मियों की अब तक मौत भी हो चुकी है. ऐसे में फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों को आम जनता की सेवा के दौरान खुद भी सुरक्षित रखने की काफी ज्यादा जरूरत है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

Bihar Police
Bihar Police
author img

By

Published : May 8, 2021, 6:38 PM IST

पटना: साल 2020 से लेकर अब तक पुलिसकर्मियों के लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. क्योंकि सामान्य दिनों की तुलना में दिखने वाले अपराधियों के साथ-साथ ना दिखने वाली बीमारी से भी उन्हें जूझना पड़ा है. करोना काल के दौरान पुलिसकर्मी आम जनता के साथ-साथ खुद को भी सुरक्षित रखना चुनौतीपूर्ण रहा है. पिछले साल लगभग 4200 पुलिसकर्मी करोना संक्रमित पाए गए थे, जिसमें से 24 पुलिसकर्मियों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी थी.

कोरोना काल में अपने कार्य में जुटे बिहार पुलिस के 'योद्धा'
कोरोना काल में अपने कार्य में जुटे बिहार पुलिस के 'योद्धा'

वहीं, साल 2021 में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत में लगभग 2000 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 20 पुलिसकर्मियों की अब तक मौत हो चुकी है. ऐसे में फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों को आम जनता की सेवा के दौरान खुद भी सुरक्षित रखने की काफी ज्यादा जरूरत है.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: 18 साल से ऊपर वाले रहें तैयार, कल से लगेगा कोरोना का टीका

साल 2020 में कोरोना काल के दौरान बिहार पुलिस की अच्छी छवि भी देखने को मिली. पिछले वर्ष मार्च से ही कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है. लॉ एंड ऑर्डर के अलावा कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराना पुलिस के लिए चुनौती रही है.

कोरोना काल में अपने कार्य में जुटे बिहार पुलिस के 'योद्धा'
कोरोना काल में अपने कार्य में जुटे बिहार पुलिस के 'योद्धा'

कोरोना रोकथाम ड्यूटी का अहम हिस्सा
पुलिस मुख्यालय मान चुका है कि कोरोना रोकथाम बिहार पुलिस की ड्यूटी का अहम हिस्सा बन गया है. लॉ एंड ऑर्डर के साथ-साथ अस्पतालों की सुरक्षा ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी को रोकना, राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन को सख्ती से पालन करवाना के साथ-साथ सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग अभियान के साथ-साथ मास्क चेकिंग अभियान को सख्ती से पालन करवा रहे हैं. यहां तक कि लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर विधिवत कार्रवाई भी की जा रही है.

बिहार पुलिस ने की मिसाल कायम

साल 2020 में बिहार विधानसभा आम चुनाव निष्पक्ष शांतिपूर्ण सफल करवाने में बिहार पुलिस की अहम भूमिका रही है चुनाव आयोग ने भी बिहार पुलिस की सराहना की. बिहार पहला ऐसा राज्य रहा, जो पूरे देश पूरे विश्व में जहां पर कोरोना काल के दौरान चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सफल हो पाया है. बिहार ने एक मिसाल कायम किया था.

कोरोना काल में अपने कार्य में जुटे बिहार पुलिस के 'योद्धा'
कोरोना काल में अपने कार्य में जुटे बिहार पुलिस के 'योद्धा'

'सुरक्षा का रखें पूरा ख्याल'
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की मानें तो उनके द्वारा सभी जिले के पुलिस अधिकारियों और जवानों को यह लगातार निर्देश दिया जा रहा है कि कोरोना महामारी अब हमारे ड्यूटी का एक अहम हिस्सा बन गयी है. आम जनता की सुरक्षा के साथ-साथ पुलिसकर्मी अपनी भी सुरक्षा पर पूरा ख्याल रखें. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि पुलिस के जवान जब खुद सुरक्षित रहेंगे तभी दूसरे को सुरक्षित रख पाएंगे. ऐसे में उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग कर्तव्य के दौरान मास्क, ग्लब्स और पुलिसकर्मी जहां पर रह रहे हैं, उन पुलिस बैरक या थानों को समय-समय पर सेनेटाइज करवाने का निर्देश दिया गया है.

पटना: साल 2020 से लेकर अब तक पुलिसकर्मियों के लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. क्योंकि सामान्य दिनों की तुलना में दिखने वाले अपराधियों के साथ-साथ ना दिखने वाली बीमारी से भी उन्हें जूझना पड़ा है. करोना काल के दौरान पुलिसकर्मी आम जनता के साथ-साथ खुद को भी सुरक्षित रखना चुनौतीपूर्ण रहा है. पिछले साल लगभग 4200 पुलिसकर्मी करोना संक्रमित पाए गए थे, जिसमें से 24 पुलिसकर्मियों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी थी.

कोरोना काल में अपने कार्य में जुटे बिहार पुलिस के 'योद्धा'
कोरोना काल में अपने कार्य में जुटे बिहार पुलिस के 'योद्धा'

वहीं, साल 2021 में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत में लगभग 2000 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 20 पुलिसकर्मियों की अब तक मौत हो चुकी है. ऐसे में फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों को आम जनता की सेवा के दौरान खुद भी सुरक्षित रखने की काफी ज्यादा जरूरत है.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: 18 साल से ऊपर वाले रहें तैयार, कल से लगेगा कोरोना का टीका

साल 2020 में कोरोना काल के दौरान बिहार पुलिस की अच्छी छवि भी देखने को मिली. पिछले वर्ष मार्च से ही कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है. लॉ एंड ऑर्डर के अलावा कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराना पुलिस के लिए चुनौती रही है.

कोरोना काल में अपने कार्य में जुटे बिहार पुलिस के 'योद्धा'
कोरोना काल में अपने कार्य में जुटे बिहार पुलिस के 'योद्धा'

कोरोना रोकथाम ड्यूटी का अहम हिस्सा
पुलिस मुख्यालय मान चुका है कि कोरोना रोकथाम बिहार पुलिस की ड्यूटी का अहम हिस्सा बन गया है. लॉ एंड ऑर्डर के साथ-साथ अस्पतालों की सुरक्षा ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी को रोकना, राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन को सख्ती से पालन करवाना के साथ-साथ सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग अभियान के साथ-साथ मास्क चेकिंग अभियान को सख्ती से पालन करवा रहे हैं. यहां तक कि लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर विधिवत कार्रवाई भी की जा रही है.

बिहार पुलिस ने की मिसाल कायम

साल 2020 में बिहार विधानसभा आम चुनाव निष्पक्ष शांतिपूर्ण सफल करवाने में बिहार पुलिस की अहम भूमिका रही है चुनाव आयोग ने भी बिहार पुलिस की सराहना की. बिहार पहला ऐसा राज्य रहा, जो पूरे देश पूरे विश्व में जहां पर कोरोना काल के दौरान चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सफल हो पाया है. बिहार ने एक मिसाल कायम किया था.

कोरोना काल में अपने कार्य में जुटे बिहार पुलिस के 'योद्धा'
कोरोना काल में अपने कार्य में जुटे बिहार पुलिस के 'योद्धा'

'सुरक्षा का रखें पूरा ख्याल'
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की मानें तो उनके द्वारा सभी जिले के पुलिस अधिकारियों और जवानों को यह लगातार निर्देश दिया जा रहा है कि कोरोना महामारी अब हमारे ड्यूटी का एक अहम हिस्सा बन गयी है. आम जनता की सुरक्षा के साथ-साथ पुलिसकर्मी अपनी भी सुरक्षा पर पूरा ख्याल रखें. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि पुलिस के जवान जब खुद सुरक्षित रहेंगे तभी दूसरे को सुरक्षित रख पाएंगे. ऐसे में उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग कर्तव्य के दौरान मास्क, ग्लब्स और पुलिसकर्मी जहां पर रह रहे हैं, उन पुलिस बैरक या थानों को समय-समय पर सेनेटाइज करवाने का निर्देश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.