पटना: सूर्योपासना का महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान छठ का उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर शांतिपूर्ण ढंग से समापन हो गया. पटना से सटे मसौढ़ी के मणीचक श्री विष्णु सूर्य मंदिर में भी धूमधाम से छठ महापर्व संपन्न हुआ. छठ पर्व को शांतिपूर्ण और बेहतरीन तरीके से संपन्न कराने के लिए मंदिर कमेटी ने अनुमंडल प्रशासन के सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया.
पुलिस पदाधिकारियों को मिला सम्मान: कार्यक्रम के दौरान छठ महापर्व को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी पदाधिकारी को सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया है, जिसमें एसडीएम प्रीति कुमारी, एएसपी शुभम आर्य, मसौढ़ी विधायक रेखा देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार, अंचल अधिकारी मृत्युंजय कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कपिल देव यादव समेत कई अन्य लोग शामिल हैं.
दशहरा के पहले से हो रही थी छठ की तैयारी: मंदिर कमेटी के सचिव नवल भारती ने बताया कि छठ पूजा की तैयारी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी प्रशासन के अधिकारियों का काफी सहयोग रहा है. बताया कि इस बार छठ पूजा को सफल और बेहतर बनाने के लिए दशहरा के पहले से ही तैयारी चल रही थी, हर चीज की टाइमलाइन निर्धारित की गई थी. जिसमें प्रशासन का भी अहम योगदान रहा.
एसडीएम ने मसौढ़ीवासियों का जताया आभार: इसके अलावा एसडीएम प्रीति कुमारी ने भी छठ पूजा के सफल आयोजन के लिए मसौढ़ी वासियों सहित मंदिर कमेटी व पदाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई दी. इस दौरान एएसपी शुभम आर्य ने कहा कि सभी ने सेवा भाव से ड्यूटी की है.
"छठ पर्व को बेहतरीन बनाने के लिए अनुमंडल प्रशासन की ओर से लगातार घाटों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान हर छोटी-बड़ी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया. सभी छठ घाटों पर पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई थी. वहीं वॉच टावर, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी भी रखी जा रही थी."- प्रीति कुमारी, एसडीएम मसौढी