पटना: ग्राम रक्षा दल (Gram Raksha Dal) सह पुलिस मित्र लंबे समय से सरकार से समायोजित करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को गर्दनीबाग में ग्राम रक्षा दल के सदस्य एकत्रित हुए और दो अप्रैल को पटना में प्रदेश के हजारों पुलिस मित्रों का महा जुटान करने की बात कही. बताते चलें कि हाल ही में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के कर्मियों ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास का घेराव किया था, जिसके बाद तेजस्वी यादव ने पुलिस मित्रों से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया था.
ये भी पढ़ें- पुलिस मित्र सीएम आवास का करेंगे घेराव, ग्राम रक्षा दल ने लिया फैसला
तेजस्वी के आश्वासन के बाद भी नहीं निकला नतीजा: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार इस पर विचार कर रही है और जल्द ठोस कार्रवाई होगी. लेकिन अब तक इससे कोई नतीजा नहीं निकला है, जिससे ग्राम रक्षा दल के सदस्य नाराज हैं. ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर पासवान ने बताया कि आगामी 2 अप्रैल को राज्य के सभी छोटे-बड़े पुलिस मित्र के संगठनों को एक प्लेटफार्म पर लाने की तैयारी चल रही है और इसके लिए पटना के रविंद्र भवन में इनका जुटान किया जाएगा.
पटना में एकजुट होंगे ग्राम रक्षा दल के सदस्य: ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार लगातार उनके जैसे सवा लाख पुलिस मित्र के कर्मियों को स्थाई नौकरी और वेतनमान देने का आश्वासन दे रही है, लेकिन अब तक कुछ नहीं मिल रहा है. जिससे पुलिस मित्रों में नाराजगी है. उन्होंने कहा कि अभी भी सभी पुलिस मित्र के कर्मी वर्दी पहनकर और टॉर्च पेटी बांधकर बिहार सरकार के लिए मुफ्त में सेवाएं दे रहे हैं और यह आज के आर्थिक दौर में संभव नहीं हो रहा है. आगामी 2 अप्रैल को पुलिस मित्र के सभी संगठन राजधानी में एकजुट होकर सरकार को अल्टीमेटम देंगे और अपनी शक्ति का एहसास कराएंगे.
विधानसभा में उठाया जा चुका है मुद्दा: सिकंदर पासवान ने बताया कि बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक राजेश राम समेत 12 अन्य विधायकों ने पुलिस मित्रों को नौकरी में समायोजित करने का मुद्दा उठाया है, लेकिन इस पर लगातार विलंब हो रहा है. पिछली बार तेजस्वी यादव से बात हुई, उन्होंने भी आश्वस्त किया कि इस पर जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है. जिससे ग्राम रक्षा दल के सदस्यों में नाराजगी है. सभी पुलिस मित्र चाहते हैं कि उन्हें समायोजित किया जाए और उनकी नौकरी को परमानेंट करते हुए एक निर्धारित वेतनमान दिया जाए.