पटना: राजधानी के गर्दनीबाग धरना स्थल पर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे टीईटी, सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई हैं. इस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.
अभ्यर्थी अपनी चार सूत्री मांग को लेकर सुबह से गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना दे रहे थे. दोपहर होते ही अभ्यर्थी धरनास्थल से उठकर प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर प्रदर्शन करने लगे. इन्हें काबू करने के लिए पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस ने मजबूरन लाठीचार्ज कर इन्हें खदेड़ लिया.
पुलिस पर लगे आरोप
लाठीचार्ज में घायल हुई महिला अभ्यर्थियों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लाठीचार्ज के दौरान पुरुष बल ने उन पर लाठियां बरसाई. साथ ही प्रदर्शन कर रही कई महिला अभ्यर्थियों के साथ पुलिसकर्मियों ने अभद्र व्यवहार भी किया.
ये रही चार सूत्री मांग :-
- समान काम के बदले समान वेतन की मांग
- समायोजन की मांग
- बहाली प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से करने की मांग.
- बिहार के स्थाई निवासी को बहाली में प्रथम प्राथमिकता देने की मांग.
अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वो बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे. वहीं, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.