पटना: नवीन पुलिस केंद्र (पुलिस लाइन) कैंपस के अंदर एक के बाद एक कई सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने भयानक रूप ले लिया. इस अगलगी की घटना में कई एके-47 और इंसॉस राइफलें जलकर पूरी तरह राख हो गयीम. वहीं कई झोंपड़ीनुमा बैरक भी खाक हो गये. बता दें कि खाना बनाने के दौरान झोंपड़ीनुमा बैरक में एक गैस सिलिंडर फटने से आग लगी थी.
इसे भी पढ़ें: नवादा: चप्पल-जूता गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
सामान लेकर बाहर भागे पुलिस के जवान
अगलगी की घटना के बाद पुलिस के जवान अपने सामानों को लेकर बाहर भागे. कई जवानों ने होली में घर ले जाने के लिए खरीदारी की थी. जो कि जलकर राख हो गया है. आग की सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां पुलिस लाइन पहुंच गयीं. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. एक महिला पुलिस जवान ने बताया कि करीब 15 से 20 झोंपड़ीनुमा बैरक थे. उसी बैरक में पुरुष पुलिस जवान रहते थे. आग लगने के बाद पुलिस लाइन से सभी गाड़ियों को बाहर निकाला गया. इसके बाद आसपास की बिल्डिंग से पुलिस जवान अपना सामान लेकर बाहर भागने लगे. आग की लपटे इतनी तेज थीं कि दूर से ही दिख रही थी.
कई इंसॉस और एके-47 भी जलकर खाक
पुलिस जवानों ने बताया कि आग में कई पुलिस जवान के इंसॉस और एके-47 जलकर राख हो गया है. वहीं बगल में मैग्जीन सेंटर भी था. अगर आग पर काबू पाने में थोड़ी देर होती तो मैग्जीन सेंटर तक आग पहुंच सकती थी. फायर ब्रिगेड कर्मी ने बताया कि करीब 7 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया. जिसके बाद अन्य 5 दमकल की गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया. जब गाड़ी पहुंची तब तक सिलिंडर ब्लास्ट हो रहा था. फायर ब्रिगेड कर्मी के सामने में करीब 10 से 12 सिलेंडर ब्लास्ट हुए.
ये भी पढ़ें: पटना के कालिदास रंगालय में लगी आग, पाया गया काबू
जायजा लेने पहुंचे आईजी और एसएसपी
पुलिस लाइन में आग की सूचना मिलने पर आईजी और एसएसपी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने बगल की बिल्डिंग पर चढ़कर अगलगी की घटना का जायजा लिया.
''आग बहुत भयानक लगी है. इस आग में कितने की क्षति हुई है, इसकी जांच की जायेगी. अभी तक इस आग में किसी जवान के जख्मी होने की सूचना नहीं है.'' -उपेंद्र कुमार शर्मा, एसएसपी