पटना: राजधानी के विक्रम में पुलिस ने मॉब लिंचिंग पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया. जागरुकता कैम्प में लोगों को अफवाह से बचने की नसीहत दी. इस मौके पर बिक्रम के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन, बिक्रम थानाध्यक्ष चन्दन कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
पटना से सटे बिक्रम प्रखंड के अंतर्गत दर्जनों मॉब लिंचिंग की घटना घटी है. जिसमे बेगुनाह लोगों को भीड़ तंत्र का शिकार होना पड़ा है. हर बार की घटना में अफवाह की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. इसलिए पुलिस ने लोगों को जागरुक करने के लिए जागरुकता शिविर का आयोजन किया.
'मानवता का रखे ख्याल'
सामाजिक कार्यकर्ता शशि भूषण ने कहा कि इलाके में अगर कोई संदिग्ध आदमी दिखाई देता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दीजिए. आए दिन भिखारी,मानसिक विक्षिप्त और फेरीवालों को देख कर लोग बच्चा-चोर का अफवाह फैला दे रहे हैं. बेवजह भीड़ असहाय पर जानलेवा हमला कर घायल कर दे रही. इसलिये मानवता का ख्याल रखते हुए अफवाह को फैलने से रोके.
थानाध्यक्ष ने कहा
बिक्रम थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने लोगों को सख्त निर्देश दिया कि अफवाह से बचने की कोशिश करें. कभी भी अफवाह न फैलाये. अफवाह से होने वाली घटनाओं को रोकने में पुलिस की मदद करे. थानाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि कानून को हाथ मे लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.