ETV Bharat / state

PMCH में छात्राओं पर जमकर लाठीचार्ज, पुलिस ने अस्पताल परिसर में खदेड़ा - जीएनएम नर्सिंग की छात्राओं

पटना पीएमसीएच में जीएनएम नर्सिंग की छात्राओं का प्रदर्शन (Protest of GNM Nursing Students) जारी है. छात्राओं को पटना से हाजीपुर शिफ्ट किया जा रहा है, जिसके विरोध में छात्राएं प्रदर्शन कर रही हैं. इधर, पीएचसीएच में प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. पढ़ें पूरी खबर...

जीएनएम की छात्राओं पर लाठीचार्ज
जीएनएम की छात्राओं पर लाठीचार्ज
author img

By

Published : May 6, 2022, 7:16 PM IST

Updated : May 6, 2022, 9:27 PM IST

पटना: पीएमसीएच (PMCH) में जीएनएम नर्सिंग की छात्राओं (GNM Nursing student of PMCH) पर शुक्रवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. पुलिस ने सभी छात्राओं को अस्पताल परिसर में खदेड़ा है. दरअसल, छात्राएं पीएमसीएच में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी थी. इस दौरान छात्राओं ने जमकर हंगामा भी किया. हंगामे के बीच पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज (Police lathi charge on GNM Nursing student) कर दिया.

ये भी पढ़ें: जीएनएम नर्सिंग की छात्राएं हॉस्टल खाली नहीं करने पर अड़ी, विरोध में धरना प्रदर्शन

कई छात्राएं गंभीर रूप से घायल: पुलिस के लाठीचार्ज में कई छात्राएं गंभीर रूप घायल हो गई हैं. बावजूद इसके पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लहूलुहान छात्राओं को बिना ट्रीटमेंट किए ही सीधे पीरबहोर थाना लेकर आ गई . मिली जानकारी के अनुसार थाने में कई छात्रों के बेहोश होने की सूचना मिली है. इधर, हॉस्टल से भी छात्रों का बलपूर्वक निकाला जा रहा है. यह पूरा घटनाक्रम अस्पताल के वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ है. मीडिया कर्मियों को भी पुलिस बल ने धक्के देकर कवरेज करने से रोक दिया.

कॉलेज शिफ्टिंग को लेकर विवाद: दरअसल, छात्राएं अपनी मांगों को लेकर आज पीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय के बाहर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठी थी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. छात्राओं का कहना है कि जेएनएम पढ़ाई का कोर्स तीन साल का कोर्स था लेकिन अब हम लोग को यहां से भगाया जा रहा है. यानी जीएनएम छात्राओं का कहना है कि हम लोग पीएमसीएच छोड़कर कहां जाएंगे. यहां आईसीयू से लेकर हर फैसिलिटी है और हम लोग को अब वैशाली जिला भेजा जा रहा है. जिसको लेकर बहुत समस्या हो रही है.

राजापाकर जाने को तैयार नहीं: प्रदर्शनकारी छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल खाली करने के लिए 2 दिन पहले नोटिस दिया गया था. अब कॉलेज को वैशाली जिला के राजापाकर में शिफ्ट किया जा रहा है. जीएनएम कोर्स के लिए प्रैक्टिकल मेडिकल कॉलेज में ही संभव है. जबकि सदर अस्पताल में प्रैक्टिकल के लिए भेजने की बात कही जा रही है. जहां उन लोगों को सही प्रशिक्षण प्राप्त नहीं होगा. छात्राओं ने कहा कि उनके प्रदर्शन से डीएमसीएच प्रबंधन इस बात पर तैयार हुआ है कि राजापाकर से प्रतिदिन बस के माध्यम से प्रशिक्षण के लिए उन्हें पीएमसीएच लाया जाएगा लेकिन यह व्यवहारिक नहीं लग रहा है. गांधी सेतु को पार करके प्रतिदिन 50 किलोमीटर अप डाउन करना संभव नहीं होगा.

''यदि सरकार का आदेश है तो मानना ही पड़ेगा. छात्राओं को पीएमसीएच में ही प्रशिक्षण देने को लेकर चिट्ठी में भी लिखा हुआ है. इसके लिए छात्राओं को पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट से बात करनी चाहिए, इस तरह से प्रदर्शन नहीं करनी चाहिए, छात्राओं के प्रदर्शन से पीएमसीएच में पहुंचे, गरीब मरीजों को भी परेशानी हो रही है.'' - कुमारी वीणा, प्रिंसिपल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पीएमसीएच (PMCH) में जीएनएम नर्सिंग की छात्राओं (GNM Nursing student of PMCH) पर शुक्रवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. पुलिस ने सभी छात्राओं को अस्पताल परिसर में खदेड़ा है. दरअसल, छात्राएं पीएमसीएच में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी थी. इस दौरान छात्राओं ने जमकर हंगामा भी किया. हंगामे के बीच पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज (Police lathi charge on GNM Nursing student) कर दिया.

ये भी पढ़ें: जीएनएम नर्सिंग की छात्राएं हॉस्टल खाली नहीं करने पर अड़ी, विरोध में धरना प्रदर्शन

कई छात्राएं गंभीर रूप से घायल: पुलिस के लाठीचार्ज में कई छात्राएं गंभीर रूप घायल हो गई हैं. बावजूद इसके पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लहूलुहान छात्राओं को बिना ट्रीटमेंट किए ही सीधे पीरबहोर थाना लेकर आ गई . मिली जानकारी के अनुसार थाने में कई छात्रों के बेहोश होने की सूचना मिली है. इधर, हॉस्टल से भी छात्रों का बलपूर्वक निकाला जा रहा है. यह पूरा घटनाक्रम अस्पताल के वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ है. मीडिया कर्मियों को भी पुलिस बल ने धक्के देकर कवरेज करने से रोक दिया.

कॉलेज शिफ्टिंग को लेकर विवाद: दरअसल, छात्राएं अपनी मांगों को लेकर आज पीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय के बाहर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठी थी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. छात्राओं का कहना है कि जेएनएम पढ़ाई का कोर्स तीन साल का कोर्स था लेकिन अब हम लोग को यहां से भगाया जा रहा है. यानी जीएनएम छात्राओं का कहना है कि हम लोग पीएमसीएच छोड़कर कहां जाएंगे. यहां आईसीयू से लेकर हर फैसिलिटी है और हम लोग को अब वैशाली जिला भेजा जा रहा है. जिसको लेकर बहुत समस्या हो रही है.

राजापाकर जाने को तैयार नहीं: प्रदर्शनकारी छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल खाली करने के लिए 2 दिन पहले नोटिस दिया गया था. अब कॉलेज को वैशाली जिला के राजापाकर में शिफ्ट किया जा रहा है. जीएनएम कोर्स के लिए प्रैक्टिकल मेडिकल कॉलेज में ही संभव है. जबकि सदर अस्पताल में प्रैक्टिकल के लिए भेजने की बात कही जा रही है. जहां उन लोगों को सही प्रशिक्षण प्राप्त नहीं होगा. छात्राओं ने कहा कि उनके प्रदर्शन से डीएमसीएच प्रबंधन इस बात पर तैयार हुआ है कि राजापाकर से प्रतिदिन बस के माध्यम से प्रशिक्षण के लिए उन्हें पीएमसीएच लाया जाएगा लेकिन यह व्यवहारिक नहीं लग रहा है. गांधी सेतु को पार करके प्रतिदिन 50 किलोमीटर अप डाउन करना संभव नहीं होगा.

''यदि सरकार का आदेश है तो मानना ही पड़ेगा. छात्राओं को पीएमसीएच में ही प्रशिक्षण देने को लेकर चिट्ठी में भी लिखा हुआ है. इसके लिए छात्राओं को पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट से बात करनी चाहिए, इस तरह से प्रदर्शन नहीं करनी चाहिए, छात्राओं के प्रदर्शन से पीएमसीएच में पहुंचे, गरीब मरीजों को भी परेशानी हो रही है.'' - कुमारी वीणा, प्रिंसिपल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 6, 2022, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.