पटना: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections) शुरू हो चुका है. अब तक दो चरणों के मतदान भी हो चुके है. शेष चरणों के चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने सभी जिले के एसएसपी और एसपी को प्रखंड में मौजूदगी दर्ज कराने का निर्देश दिया है. साथ ही चुनाव वाले क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने का निर्देश दिया है. ताकि चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष व भयमुक्त करवाया जा सके.
यह भी पढें - पंचायत चुनाव: सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय तैयार, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता
बात दें कि पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसपी एसएसपी को प्रखंड में मौजूदगी दर्ज कराने के साथ-साथ चुनाव वाले क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने का निर्देश दिया है. ताकि पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई लापरवाही ना हो.
दरअसल, पंचायत चुनाव में अर्धसैनिक बल की प्रतिनियुक्ति नहीं होने की वजह से बिहार पुलिस होमगार्ड के जवान और संवेदनशील और नक्सली प्रभावित बूथों पर बिहार सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिस वजह से पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसएसपी और एसपी को इस बाबत निर्देश दिया है कि पंचायत 11 चरणों में होना है. सभी चरणों में उस जिले के एसएसपी और एसपी सुरक्षा का जायजा लेते रहें, ताकि छोटे पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही तरीके से कर सकें.
पुलिस मुख्यालय द्वारा चुनाव के मद्देनजर जिले के एसएसपी और एसपी को पंचायत चुनाव में उसी प्रखंड में पूरे दिन भर रहने का निर्देश दिया जहां मतदान होना है. उसके साथ-साथ जब तक मतदान संपन्न नहीं होता, तब तक उनकी मौजूदगी उस इलाके में बनी रहे और वह भ्रमण करते रहें. बताते चलें कि पंचायत चुनाव के दो चरण पूरा हो चुके हैं. जिसमें छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव शांतिपूर्ण रहा है. चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने जिले में अतिरिक्त बलों की तैनाती भी की है.
यह भी पढें - साइबर क्राइम पर लगाम की तैयारी, 7 राज्यों सहित गृह मंत्रालय और एजेंसियों की बड़ी बैठक