ETV Bharat / state

72वां गणतंत्र दिवस: पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले को किया अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 3:42 PM IST

आईबी से मिले इनपुट को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में पहले घटना घटित हुई हैं उन जिलों को ज्यादा संवेदनशील मानकर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों को भी अलर्ट जारी किया गया है.

patna police
पटना पुलिस

पटना: 72वें गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के सभी जिले के एसपी और रेल एसपी को अलर्ट किया है. सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों को भी अलर्ट जारी किया गया है.

पुलिस मुख्यालय के लॉ एंड आर्डर एडीजी अमित कुमार ने ईटीवी भारत के खास बातचीत के दौरान बताया "आईबी से मिले इनपुट को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में पहले घटना घटित हुई हैं उन जिलों को ज्यादा संवेदनशील मानकर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है."

पुलिस मुख्यालय के लॉ एंड आर्डर एडीजी अमित कुमार

संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात
एडीजी अमित कुमार ने कहा "राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुछ घटना न घटे इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है. सभी जिले के एसपी और एसएसपी को होटलों और वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. राजधानी पटना के कारगिल चौक समेत सभी संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. आसपास के जगह पर सिविल ड्रेस में पुलिस फोर्स को तैनात रहने का निर्देश दिया गया है."

यह भी पढ़ें- बिहार के सभी थानों में बनेगा महिला डेस्क

गांधी मैदान में 10 अतिरिक्त कंपनियां तैनात
एडीजी अमित कुमार के मुताबिक सीसीटीवी के माध्यम से राजधानी पटना समेत बड़े शहरों पर नजर रखी जा रही है. पटना के गांधी मैदान में जहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन होना है वहां पर 10 अतिरिक्त कंपनियां लगाई गईं हैं. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की भी तैनाती की गई है. आवश्यकता पड़ने पर इनकी मदद ली जाएगी. वैसे जिले जहां नक्सली गतिविधी रही है वहां अतिरिक्त फोर्स तैनात रहने का निर्देश पुलिस मुख्यालय द्वारा दिया गया है.

पटना: 72वें गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के सभी जिले के एसपी और रेल एसपी को अलर्ट किया है. सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों को भी अलर्ट जारी किया गया है.

पुलिस मुख्यालय के लॉ एंड आर्डर एडीजी अमित कुमार ने ईटीवी भारत के खास बातचीत के दौरान बताया "आईबी से मिले इनपुट को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में पहले घटना घटित हुई हैं उन जिलों को ज्यादा संवेदनशील मानकर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है."

पुलिस मुख्यालय के लॉ एंड आर्डर एडीजी अमित कुमार

संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात
एडीजी अमित कुमार ने कहा "राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुछ घटना न घटे इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है. सभी जिले के एसपी और एसएसपी को होटलों और वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. राजधानी पटना के कारगिल चौक समेत सभी संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. आसपास के जगह पर सिविल ड्रेस में पुलिस फोर्स को तैनात रहने का निर्देश दिया गया है."

यह भी पढ़ें- बिहार के सभी थानों में बनेगा महिला डेस्क

गांधी मैदान में 10 अतिरिक्त कंपनियां तैनात
एडीजी अमित कुमार के मुताबिक सीसीटीवी के माध्यम से राजधानी पटना समेत बड़े शहरों पर नजर रखी जा रही है. पटना के गांधी मैदान में जहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन होना है वहां पर 10 अतिरिक्त कंपनियां लगाई गईं हैं. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की भी तैनाती की गई है. आवश्यकता पड़ने पर इनकी मदद ली जाएगी. वैसे जिले जहां नक्सली गतिविधी रही है वहां अतिरिक्त फोर्स तैनात रहने का निर्देश पुलिस मुख्यालय द्वारा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.