ETV Bharat / state

न्यायाधीश जय किशोर दुबे पर लूट के इरादे से नहीं हुआ हमला, पुलिस ने दी जानकारी - पटना का जोगी मोड़

पुलिस मुख्यालय के तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर माननीय अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनुमंडल न्यायालय जय किशोर दुबे हिलसा के वाहन पर हुए हमले की जानकारी दी गई. गुरुवार को करीब 4:30 बजे जोगीपुर मोड़ के पहले सूर्य मंदिर तालाब के पास विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने न्यायाधीश के सरकारी वाहन में धक्का मार दिया था.

police head quarter in patna
police head quarter in patna
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 7:25 PM IST

पटना: पुलिस मुख्यालय की तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया है कि गुरुवार को माननीय अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनुमंडल न्यायालय, जय किशोर दुबे के वाहन पर घटित घटना लूटपाट के इरादे से नहीं हुई थी.

क्या है पूरा मामला
गुरुवार को करीब 4:30 बजे जोगीपुर मोड़ के पहले सूर्य मंदिर तालाब के पास विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों द्वारा न्यायाधीश जय किशोर दुबे के सरकारी वाहन में धक्का मार दिया गया था. चालक संजय प्रसाद द्वारा उक्त मोटरसाइकिल सवार को समझाने का प्रयास किया गया. इस पर उक्त दोनों व्यक्ति चालक से उलझ गए और ईंट से सरकारी वाहन पर हमला कर दिया. जिससे गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को देने के बाद चालक ने माननीय न्यायधीश को सुरक्षित उनके आवास पर पहुंचाया.

police head quarter in patna
पुलिस मुख्यालय के तरफ से प्रेस रिलीज जारी

न्यायधीश की गाड़ी पर धक्के की घटना, अपराध के इरादे से नहीं
इस संबंध में हिलसा थाना अंतर्गत दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. घटनास्थल के पास से दो अज्ञात अपराधकर्मियों ने एक गैस गाड़ी के चालक से मारपीट और लूटपाट की. लूट के क्रम में अपराधियोंं द्वारा दो चक्र फायरिंग किये जाने की बात बतायी गई है. पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक खोखा बरामद किया है. इस संबंध में गैस गाड़ी के चालक पंकज कुमार के फर्द बयान के आधार पर संसद थाना में कल दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

police head quarter in patna
पुलिस मुख्यालय के तरफ से प्रेस रिलीज जारी
न्यायाधीश पर हमला लूटपाट के इरादे से नहींमाननीय अपर सत्र न्यायाधीश एडीजे वन अनुमंडल न्यायालय हिलसा के वाहन के साथ घटित घटना की जांच अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिलसा द्वारा संयुक्त रुप से कराई गई. संयुक्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार माननीय न्यायाधीश महोदय के वाहन के साथ हुई दुर्घटना और उसके बाद गैस गाड़ी के चालक के साथ मारपीट और लूटपाट और फायरिंग दोनों अलग-अलग घटना है.

पटना: पुलिस मुख्यालय की तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया है कि गुरुवार को माननीय अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनुमंडल न्यायालय, जय किशोर दुबे के वाहन पर घटित घटना लूटपाट के इरादे से नहीं हुई थी.

क्या है पूरा मामला
गुरुवार को करीब 4:30 बजे जोगीपुर मोड़ के पहले सूर्य मंदिर तालाब के पास विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों द्वारा न्यायाधीश जय किशोर दुबे के सरकारी वाहन में धक्का मार दिया गया था. चालक संजय प्रसाद द्वारा उक्त मोटरसाइकिल सवार को समझाने का प्रयास किया गया. इस पर उक्त दोनों व्यक्ति चालक से उलझ गए और ईंट से सरकारी वाहन पर हमला कर दिया. जिससे गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को देने के बाद चालक ने माननीय न्यायधीश को सुरक्षित उनके आवास पर पहुंचाया.

police head quarter in patna
पुलिस मुख्यालय के तरफ से प्रेस रिलीज जारी

न्यायधीश की गाड़ी पर धक्के की घटना, अपराध के इरादे से नहीं
इस संबंध में हिलसा थाना अंतर्गत दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. घटनास्थल के पास से दो अज्ञात अपराधकर्मियों ने एक गैस गाड़ी के चालक से मारपीट और लूटपाट की. लूट के क्रम में अपराधियोंं द्वारा दो चक्र फायरिंग किये जाने की बात बतायी गई है. पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक खोखा बरामद किया है. इस संबंध में गैस गाड़ी के चालक पंकज कुमार के फर्द बयान के आधार पर संसद थाना में कल दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

police head quarter in patna
पुलिस मुख्यालय के तरफ से प्रेस रिलीज जारी
न्यायाधीश पर हमला लूटपाट के इरादे से नहींमाननीय अपर सत्र न्यायाधीश एडीजे वन अनुमंडल न्यायालय हिलसा के वाहन के साथ घटित घटना की जांच अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिलसा द्वारा संयुक्त रुप से कराई गई. संयुक्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार माननीय न्यायाधीश महोदय के वाहन के साथ हुई दुर्घटना और उसके बाद गैस गाड़ी के चालक के साथ मारपीट और लूटपाट और फायरिंग दोनों अलग-अलग घटना है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.