पटना: पुलिस मुख्यालय की तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया है कि गुरुवार को माननीय अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनुमंडल न्यायालय, जय किशोर दुबे के वाहन पर घटित घटना लूटपाट के इरादे से नहीं हुई थी.
क्या है पूरा मामला
गुरुवार को करीब 4:30 बजे जोगीपुर मोड़ के पहले सूर्य मंदिर तालाब के पास विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों द्वारा न्यायाधीश जय किशोर दुबे के सरकारी वाहन में धक्का मार दिया गया था. चालक संजय प्रसाद द्वारा उक्त मोटरसाइकिल सवार को समझाने का प्रयास किया गया. इस पर उक्त दोनों व्यक्ति चालक से उलझ गए और ईंट से सरकारी वाहन पर हमला कर दिया. जिससे गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को देने के बाद चालक ने माननीय न्यायधीश को सुरक्षित उनके आवास पर पहुंचाया.
न्यायधीश की गाड़ी पर धक्के की घटना, अपराध के इरादे से नहीं
इस संबंध में हिलसा थाना अंतर्गत दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. घटनास्थल के पास से दो अज्ञात अपराधकर्मियों ने एक गैस गाड़ी के चालक से मारपीट और लूटपाट की. लूट के क्रम में अपराधियोंं द्वारा दो चक्र फायरिंग किये जाने की बात बतायी गई है. पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक खोखा बरामद किया है. इस संबंध में गैस गाड़ी के चालक पंकज कुमार के फर्द बयान के आधार पर संसद थाना में कल दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.