पटनाः जिले के रानीतलाब थाना क्षेत्र स्थित नबाबगंज गांव में एक युवक ने घरेलू विवाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना स्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवक का शव फंदे से लटका हुआ बरामद किया. वहीं, पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों बिंदुओं पर जांच में जुट गई है.
पड़ोसी मोहम्मद करमुदिन ने बताया की दोपहर में मोहम्मद इकबाल अंसारी अपने घर मे सोया था. अचानक रुम से आवाज आया. घर के लोगों ने फंदे से युवक का शव लकटते हुए देखा. परिजनों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से युवक के शव के अलावा दो मोबाइल भी जब्त किया है.
प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला
वहीं, मृतक के पड़ोसी मो. यूनुस ने बताया कि विवाद होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन चीख-पुकार से लोग युवक के कमरे में पहुंचे. तब तक युवक की मौत हो गयी थी. थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है. वैसे पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलते ही मृतक के घर पहुंचे. जहां, मृतक का शव में रुम में लटकते पाया. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. उन्होंने बताया की युवक ने आत्महत्या की है या फिर हत्या का मामला है इसकी जांच की जा रही है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अस्पताल भेज दिया गया.