पटना: पटनासिटी पुलिस की वर्दी एक बार फिर दागदार हुई है. पुलिस पर पैसे चोरी करने का आरोप लग रहा है. यह पूरी घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के राजपुताना गली इलाके की है. पीड़ित महिला रानी देवी ने पटनासिटी डीएसपी अमित शरण से न्याय की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें- किसानों ने पेश की हाइड्रोपोनिक खेती की मिसाल, तालाब में मछली पालन और ऊपर सब्जी उगाकर ले रहे दोगुना लाभ
पुलिस पर धमकाने का आरोप
बताया जा रहा है कि पुलिस 3 मार्च को आधी रात को रानी देवी के घर में जबरन घुस गई और आधा घंटा बाद घर से बाहर निकली. मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में घर में प्रवेश करती पुलिस साफ दिखाई दे रही है.
उठ रहे कई सवाल
- आखिर इतनी रात को पुलिस रानी के घर क्यों गई.
- आखिर क्या कारण रहा होगा कि पुलिस आधी रात को घुस कर पीड़ित परिवार को धमकाने में जुटी थी.
- किसी के घर को सर्च करने या गिरफ्तार करने के लिये न्यायालय या तो वरिय अधिकारी का आदेश लेना पड़ता है.
- लेकिन पुलिस के पास कुछ भी नहीं था.
'पुलिस जबरन घर मे घुस कर पलंग के पास चिमकी में रखे अस्सी हजार रुपये लेकर चली गई. जब विरोध किया तो झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी.'- रानी देवी, पीड़ित
'हम अपने स्तर से जांच कर रहे हैं जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जायेगी.'- अमित शरण, डीएसपी, पटनासिटी
डीएसपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
पीड़ित महिला ने पटनासिटी डीएसपी अमित शरण के कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. नीतीश सरकार लगातार पुलिस की छवि जनता के सामने बेहतर करने की कोशिश कर रही है. पीपुल्स फ्रेंडली पुलिस के दावे भी किए जाते हैं. लेकिन इस घटना ने पुलिस की वर्दी को एक बार फिर दागदार कर दिया है.