ETV Bharat / state

शाहपुर में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार - Shahpur Police Station

पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो गया. हत्या के पीछे का कारण जमीन विवाद निकला. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज (Shahpur Double Murder Accused Arrested in Patna) दिया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

शाहपुर दोहरे हत्याकांड का खुलासा
शाहपुर दोहरे हत्याकांड का खुलासा
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 8:28 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 9:23 PM IST

पटना: बिहार में अपराध (Crime in Bihar) लगातार बढ़ रहा है. कुछ दिन पहले ही अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने जांच के बाद इस मामले का खुलासा कर दिया है. जमीन विवाद में दोनों की हत्या हुई थी. पटना वेस्ट सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के हनुमानगंज बधार में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. बता दें कि बीते दो फरवरी को मृतकों के परिजनों ने शाहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

यह भी पढ़ें: 2 लाख में तय थी बात.. लेकिन मिले सिर्फ 9 हजार, हत्यारे ने गर्दन में गमछा लपेटकर दी दर्दनाक मौत

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि शाहपुर थाना (Shahpur Police Station) क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने दो लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना बीते दो फरवरी की है. मृतकों की पहचान संजय सिंह एवं उनके मित्र देवेन्द्र राय के रूप में हुई थी. इस बाबत मृतक संजय के पुत्र मनीष कुमार ने लिखित आवेदन देकर शाहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस प्राथमिकी में जमीन विवाद में हत्या करने की बात कही गई. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आरोपी सत्येन्द्र राज, श्याम कुमार और संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपियों के अनुसार घटना वाले दिन मृतक संजय सिंह और देवेन्द्र राय को जमीन के खरीद बिक्री के लिए बुलाया गया था. फिर घटनास्थल पर दोनों को शराब पिलाया गया और पूर्व से रची साजिश के तहत सुपारी किलर सुबोध राय अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गया. सुबोध को हत्या करने के लिए पांच लाख रूपए मिले थे. मृतक इस पहले की कुछ समझ पाते, दोनों को गोली मार दी गई. जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हत्या करने के बाद सभी अपराधी घटनास्थल से मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए. पुलिस के अनुसार सुबोध राय पूर्व से अपराधी प्रवृति का रहा है. जिस पर मनेर थाना में भी केस दर्ज है. पुलिस इस दोहरे हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: Bettiah Crime News: महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पिता ही निकला बेटी का हत्यारा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में अपराध (Crime in Bihar) लगातार बढ़ रहा है. कुछ दिन पहले ही अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने जांच के बाद इस मामले का खुलासा कर दिया है. जमीन विवाद में दोनों की हत्या हुई थी. पटना वेस्ट सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के हनुमानगंज बधार में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. बता दें कि बीते दो फरवरी को मृतकों के परिजनों ने शाहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

यह भी पढ़ें: 2 लाख में तय थी बात.. लेकिन मिले सिर्फ 9 हजार, हत्यारे ने गर्दन में गमछा लपेटकर दी दर्दनाक मौत

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि शाहपुर थाना (Shahpur Police Station) क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने दो लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना बीते दो फरवरी की है. मृतकों की पहचान संजय सिंह एवं उनके मित्र देवेन्द्र राय के रूप में हुई थी. इस बाबत मृतक संजय के पुत्र मनीष कुमार ने लिखित आवेदन देकर शाहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस प्राथमिकी में जमीन विवाद में हत्या करने की बात कही गई. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आरोपी सत्येन्द्र राज, श्याम कुमार और संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपियों के अनुसार घटना वाले दिन मृतक संजय सिंह और देवेन्द्र राय को जमीन के खरीद बिक्री के लिए बुलाया गया था. फिर घटनास्थल पर दोनों को शराब पिलाया गया और पूर्व से रची साजिश के तहत सुपारी किलर सुबोध राय अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गया. सुबोध को हत्या करने के लिए पांच लाख रूपए मिले थे. मृतक इस पहले की कुछ समझ पाते, दोनों को गोली मार दी गई. जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हत्या करने के बाद सभी अपराधी घटनास्थल से मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए. पुलिस के अनुसार सुबोध राय पूर्व से अपराधी प्रवृति का रहा है. जिस पर मनेर थाना में भी केस दर्ज है. पुलिस इस दोहरे हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: Bettiah Crime News: महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पिता ही निकला बेटी का हत्यारा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 21, 2022, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.