ETV Bharat / state

पटनाः खुद के अपहरण की झूठी कहानी रचने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, होगी कार्रवाई - सिटी एसपी विनय तिवारी

राजधानी पटना के अनिशाबाद रघुनाथ टोला के रहने वाले विकास कुमार ने खुद के अपहरण की झूठी खबर फैलाई. पुलिस ने जांच कर इस झूठी कहानी का पर्दाफाश किया. खुद की गई अपहरण की झूठी साजिश का पुलिस ने किया पर्दाफाश

झूठी साजिश का पुलिस ने किया पर्दाफाश
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 5:18 PM IST

पटनाः 1 सितंबर से लापता विकास कुमार ने अपने अपहरण की साजिश खुद ही रची थी. इसकी जानकारी सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी ने दिया. उन्होंने बताया कि उसका किडनैप हुआ ही नहीं था. उसने अपने किडनैपिंग की झूठी कहानी रची थी और 1 सितंबर के बाद से वह कोलकाता में रह रहा था.

खुद की गई अपहरण की झूठी साजिश का पुलिस ने किया पर्दाफाश

झूठी कहानी का पर्दाफाश
दरअसल राजधानी पटना के अनिसाबाद रघुनाथ टोला के रहने वाले विकास कुमार 2 दिन पहले अपने घर से सेविंग कराने की बात कहकर निकले और वापस नहीं आए थे. उसके बाद विकास अपने दोस्त के मोबाइल पर झूठे अपहरण की खबर भेजी और अपने ही अकाउंट में 10 लाख रूपए जमा करवाने को कहा था. हालांकि पुलिस की जांच में विकास की रची गई झूठी कहानी का पर्दाफाश हो गया है.

city sp
सिटी एसपी विनय तिवारी

विकास पर होगी कानूनी कार्रवाई
सिटी एसपी ने बताया कि जिस युवक के अपहरण की बातें कही जा रही थी. उस युवक का नाम विकास कुमार है. विकास ने अपने साइबर कैफे खोलने के लिए मार्केट से काफी पैसे उधार ले रखे थे. पैसे ना चुका पाने के कारण उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची और अपने परिजनों से 10 लाख रुपए ऐंठने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि झूठी जानकारी देने की सजा विकास को मिलेगी और पुलिस को गुमराह करने के लिए विकास पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पटनाः 1 सितंबर से लापता विकास कुमार ने अपने अपहरण की साजिश खुद ही रची थी. इसकी जानकारी सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी ने दिया. उन्होंने बताया कि उसका किडनैप हुआ ही नहीं था. उसने अपने किडनैपिंग की झूठी कहानी रची थी और 1 सितंबर के बाद से वह कोलकाता में रह रहा था.

खुद की गई अपहरण की झूठी साजिश का पुलिस ने किया पर्दाफाश

झूठी कहानी का पर्दाफाश
दरअसल राजधानी पटना के अनिसाबाद रघुनाथ टोला के रहने वाले विकास कुमार 2 दिन पहले अपने घर से सेविंग कराने की बात कहकर निकले और वापस नहीं आए थे. उसके बाद विकास अपने दोस्त के मोबाइल पर झूठे अपहरण की खबर भेजी और अपने ही अकाउंट में 10 लाख रूपए जमा करवाने को कहा था. हालांकि पुलिस की जांच में विकास की रची गई झूठी कहानी का पर्दाफाश हो गया है.

city sp
सिटी एसपी विनय तिवारी

विकास पर होगी कानूनी कार्रवाई
सिटी एसपी ने बताया कि जिस युवक के अपहरण की बातें कही जा रही थी. उस युवक का नाम विकास कुमार है. विकास ने अपने साइबर कैफे खोलने के लिए मार्केट से काफी पैसे उधार ले रखे थे. पैसे ना चुका पाने के कारण उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची और अपने परिजनों से 10 लाख रुपए ऐंठने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि झूठी जानकारी देने की सजा विकास को मिलेगी और पुलिस को गुमराह करने के लिए विकास पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:1 सितंबर से अपने घर से लापता विकास कुमार ने अपने अपहरण की साजिश खुद ही रची थी और इसकी जानकारी देते हुए सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी ने बताया कि जिस युवक को किडनैप किया जाने की बातें कही जा रही थी दरअसल उसका किडनैप हुआ ही नहीं था उसने अपने किडनैपिंग की झूठी कहानी खुद ही रची थी और 1 सितंबर के बाद वह कोलकाता में रह रहा था यह बातें पुलिस की जांच में भी सामने आई है


Body:सिटी एसपी सेंट्रल ने बताया कि जिस युवक के अपहरण की बातें कही जा रही थी उस युवक का नाम विनय कुमार बताया गया और अपहृत विनय ने अपने साइबर कैफे खोलने के लिए मार्केट से काफी पैसे उधार ले रखे थे और पैसे न चुका पाने के कारण उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी खुद ही रची और अपने परिजनों से 10 लाख रुपए ऐंठने की कोशिश की.....


Conclusion:दरअसल राजधानी पटना के अनिशाबाद रघुनाथ टोला के रहने वाले विकास 2 दिन पहले अपने घर से सेविंग कराने की बातें कहकर घर से निकले और वापस नहीं आए थे और उसके बाद विनय के दोस्त के मोबाइल पर विकाश के झूठे अपहरण की खबर विकाश ने अपने दोस्त के मोबाइल पर भेजी और अपहर्ताओं को उसके एवज के उसी के अकाउंट के दस लाख रु जमा करवाने को कहा था हालांकि पुलिसिया जाच मे विकाश द्वारा रची गई झूटी कहानी का पर्दाफास हो गया .....


सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस को झूटी जानकारी देने की सजा विकाश को मिलेगी पुलिस को गुमराह करने के एवज में विकाश पर कानूनी कार्यवाइ की जाएगी....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.