पटना: राजधानी के दानापुर में 27 जुलाई को हुए डबल मर्डर मामले में पटना पुलिस ने अहम खुलासा किया है. पुलिस की मानें तो मां-बेटी हत्याकांड मामले में पति ने ही अपनी पत्नी और सास की हत्या की थी. खास बात यह है कि आरोपी पति पहले से ही शादीशुदा था. यह बात उसने अपनी दूसरी पत्नी और सास से छुपा रखी थी.
आरोपी पति का नाम मुकुल बताया गया है. दानापुर में हुए दोहरे हत्याकांड मामले पर बोलते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि मुकुल पहले से ही शादीशुदा था और उसने यह बात अपनी दूसरी पत्नी से छुपा रखी थी. मुकुल की पहली पत्नी के बारे में जब दूसरी पत्नी को जानकारी हुई तो घर में पारिवारिक कलह शुरू हो गया.
पारिवारिक कलह से तंग आकर कर दी हत्या
एसएसपी ने बताया कि इसी पारिवारिक कलह से तंग आकर मुकुल ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी. एसएसपी ने बताया कि हत्या कांड के आरोपी पति मुकुल ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कुबुल कर लिया है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि दानापुर के गाभतल इलाके के देवी मंदिर गली में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो हत्या का आरोपी महिला का पति मुकुल ही निकला. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी जांच की और पूछताछ में आरोपी पति ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया.
इमामगंज बाजार में गोलीबारी करने वाला गिरफ्तार
वहीं फ्री मोड थाना अंतर्गत इमामगंज बाजार में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि विवाद के दौरान गोलीबारी की गई थी. एसएसपी गरिमा मलिक ने इसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
नक्सली से भी है अपराधी का संबंध
गरिमा मलिक ने बताया कि इस मामले में संलिप्त एक अपराधी देसी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस के साथ बिरौल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी 2005 और 2007 में हत्या के आरोप में भी जेल जा चुका है. इलाके में वर्चस्व जमाने के लिए इमामगंज बाजार में इन्हीं अपराधियों के द्वारा गोली चला कर दहशत फैलाई गई थी. उन्होंने बताया कि इस घटना में संलिप्त अपराधी का संबंध नक्सली से भी है.