पटनाः बीते 7 दिसंबर को राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के नंदलाल कॉलोनी में कबाड़ी व्यवसायी 25 वर्षीय विपुल कुमार की दुकान में घुस कर गोली मारकर हत्या कर (Police Disclosed Scrap Dealer Vipul Murder Case) दी थी. इसके बाद लाखों रुपया लूट लिया था. कबाड़ी व्यवसायी विपुल हत्याकांड का का खुलासा पटना एएसपी अमित रंजन (Patna ASP Amit Ranjan) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. हत्या के पीछे की वजह विपुल कुमार और उसके व्यावसायिक पार्टनर के बीच लेन देन को लेकर विवाद से जुड़ा है.
ये भी पढ़ें-पटना में बदमाशों ने सरेआम एक कबाड़ व्यापारी को मारी गोली
"14 दिसम्बर की रात एनएच-30 पर बाईपास के पास अपराध की साजिश रचने की सूचना अगमकुआ थाना को मिली थी. जहां थाना प्रभारी एएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापा मारा गया तो पांच अपराधी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि इन अपराधियों ने 7 दिसंबर को कबाड़ी व्यवसायी विपुल कुमार की हत्या को अंजाम दिया था."- प्रमोद कुमार, सिटी एसपी पूर्वी
बाइपास किनारे लूट से जुड़े हैं गिरफ्तार सभी अपराधीः मामले में 5 लोगों को 14 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है. पटना एएसपी अमित रंजन ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि ये सभी अपराधी पेशेवर हैं, जो बाईपास के किनारे छिटपुट लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं. कबाड़ी दुकानदार की हत्या में भी ये अपराधी शामिल हैं. विपुल कुमार हिस्सेदारी का पैसा अपने कारोबारी पार्टन को नहीं नहीं दे रहा था. इसी कारण पार्टनर ने उसकी हत्या की साजिश रच दी.