पटना: राजधानी पटना में पिछले 22 फरवरी को बिहटा के दोघडा टोला ठाकुरवारी के पास बर्तन कारोबारी से हुई (Patna Crime News) दस लाख लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. लूट का बैग, एक मोबाइल फोन, तीन लाख 46 हजार नकद रूपया पुलिस ने बरामद किया है. जबकि लूटपाट के मुख्य सरगना समेत चार बदमाशों को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नही कर सकी है.
ये भी पढे़ं- Patna News: पटना में डेंटल क्लीनिक में मरीज के परिजनों ने काटा बवाल, डॉक्टर पर बदसलूकी का आरोप
दस लाख लूट का पुलिस ने किया खुलासा : गिरफ्तार चालक सुनील कुमार भोजपुर जिले के कोईलवर थाने के महादेवचक निवासी है. इसके पास से एक लाख और फरार अंकित कुमार पाण्डेय उर्फ मिटठु पचैना, थाना कोईलवर जिला भोजपुर निवासी के घर से पुलिस ने 2 लाख 46 हजार रूपये बरामद किया. गिरफ्तार सुनील के घर से पुलिस ने एक लाख रुपए बरामद किया और गिरफ्तार सुनील के निशानदेही पर अंकित के घर पर पुलिस ने छापेमारी कर लूटे हुए बैग, नोटबुक और 2 लाख 46 हजार नकद रूपये बरामद किया है. जबकि अंकित चकमा देकर फरार हो गया.
एक आोरपी गिरफ्तार : मिली जानकारी के अनुसार अंकित बालू कांड में जेल जा चुका है. छापेमारी में एएसआई चंद्रशेखर कुमार आजाद समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. वहीं सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार और एएसपी अभिनव धीमन ने मंगलवार यानी 28 फरवरी को एएसपी कार्यालय में मामले को लेकर कहा कि- "बिहटा के परेब निवासी व बर्तन कारोबारी अजीत कुमार पिछले 22 फरवरी को गया से बर्तन बेचकर पिकअप महिंद्रा गाड़ी से अपने घर परेब लौट रहे थे. इसी दौरान बिहटा के दोघडा टोला ठाकुरवारी के सामने सड़क पर एक उजला रंग के पुराने सोमो विक्टा और एक बाइक सवार गाड़ी को ओवर टेक कर गाड़ी को रोक दिया और गाडी और बाइक सवार दो-दो उतार कर पिस्तौल के भय दिखाते हुए अजीत से दस लाख रूपये लूट कर फरार हो गए थे."