पटनाः राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में हथियार के बल पर लूटकांड का उद्भेदन (Police Disclose Loot Case in Patna) पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी हुई बाइक, पांच मोबाइल एवं लूट में उपयोग में लाए गए अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लुटेरों की पहचान पटना जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के जितेंद्र कुमार, उदय कुमार, जितेन्द्र कुमार, मसौढ़ी थाना क्षेत्र निवासी चंदन कुमार, भगवानगंज थाना क्षेत्र निवासी रितिक कुमार एवं गुड्डू कुमार के रूप हुई है.
यह भी पढ़ें- अररिया में मवेशी कारोबारी से लूट मामले का उद्भेदन, 1 अपराधी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल 2021 के 15 अगस्त को देर शाम नौबतपुर में हथियार के बल पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. गौरैला निवासी रंजन कुमार अपने बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर उनकी बाइक, मोबाइल, सोने का लॉकेट एवं 800 रुपया लूट कर फरार हो गए. रंजन कुमार ने नौबतपुर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज करने के बाद नौबतपुर पुलिस लगातार फरार बाइक सवार अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई थी. इसी को लेकर नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने लूटी गई मोबाइल के लोकेशन के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी की.
पटना पश्चिम सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि लूट की घटना के बाद से ही पुलिस लगातार छानबीन में जुटी थी. मोबाइल के लोकेशन के आधार पर पहले नौबतपुर पुलिस ने एक लुटेरा को गिरफ्तार किया. जिसके आधार पर उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी की गई. सिटी एसपी ने बताया कि इस लूटकांड में मुख रूप से पिपरा थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार शामिल था. उस पर पिपरा थाना में भी कई मामले दर्ज हैं और जेल भी जा चुका है. हालांकि लूट मामले में उपयोग की गई हथियार अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगी है. हथियार की बरामदगी के लिए लुटेरे से पुलिस पूछताछ कर रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP